logo

ट्रेंडिंग:

आम फिल्मों से कितनी अलग है AI फिल्म 'लव यू', डायरेक्टर ने बता दिया

भारत की पहली एआई फिल्म 'लव यू' को सेंसर बोर्ड से U|A सर्टिफिकेट मिल गया है। फिल्म के निर्देशक ने बताया कि यह रेगुलर फिल्म से कितनी अलग होती है?

love you movie poster

लव यू पोस्टर (Photo Credit: nutan instagram Handle)

पिछले कुछ समय से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का भरपूर इस्तेमाल हो रहा है। आप अपने हर छोटे से काम को एआई की मदद से आसानी से कर सकते हैं। हम सभी ने टीवी पर एआई एंकर को खबर पढ़ते हुए देखा है। अब तो एआई की मदद से फिल्मों का निर्माण भी किया जा रहा है। भारत की पहली एआई मूवी 'लव यू' का टीजर रिलीज हो गया है। यह एक कन्नड़ फिल्म है जिसका निर्देशन नूतन ने किया है।

 

नूतन का दावा है कि यह भारत की पहली एआई मूवी है जिसे सेंसर बोर्ड ने U|A सर्टिफिकेट दिया है। यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में भी रिलीज होने वाली है। आइए इस फिल्म के बारे में जानते हैं।

 

ये भी पढ़ें- ULLU पर बंद हुआ शो, House Arrest पर बवाल, अब रेप केस में फंसे एजाज खान

 

'लव यू' के निर्देशक नूतन ने बताया कि इस फिल्म को बनाने में लगभग एक साल लग गया। उन्होंने बताया, '95 मिनट की फिल्म को बनाने में 10 लाख रुपये की लागत आई है। इस फिल्म में 15 कैरेक्टर्स का इस्तेमाल किया गया है और सभी एआई जेनरेटेड है। फिल्म की कहानी बहुत ही सिंपल है क्योंकि हम भी पहली बार ऐसा कुछ बनाने की कोशिश कर रहे थे'। उन्होंने बताया कि हमारा सारा पैसा सॉफ्टवेयर खरीदने में लगा। आपको इमेज के लिए अलग हार्ड डिस्क चाहिए , सॉन्ग के लिए अलग, लिपसिंग के लिए अलग डिस्क चाहिए। फिल्म बनाने में 20 हार्ड डिस्क का इस्तेमाल हुआ है।

 

रेगुलर से एआई फिल्म अलग कैसी होती है?

 

नूतन ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में बताया, 'एआई फिल्म हमारी आम फिल्मों से अलग कैसे होती है? नूतन ने कहा, 'किसी भी फिल्म को बनाने के लिए सबसे पहले तो बजट, उसके बाद आपको स्टार्स की डेट्स लेनी होगी। आपको अलग-अलग लोकेशन पर शूट करना होता है लेकिन एआई फिल्मों में एक ही आदमी सिस्टम पर बैठकर सबकुछ कर सकता है। ए.आई फिल्म में भी आपको स्क्रिप्ट लिखना होता, डायलॉग होता है'। 

 

उन्होंने आगे कहा, 'जब हम फिल्म शूट करते हैं तो वायस ओवर बाद में करते हैं लेकिन ए.आई में आपको वायस ओवर साथ में करना होता है। इसके लिए आपको पहले अपनी वायस को शूट करना है और फिर सॉफ्टवेयर के जरिए पुरुष और महिला की आवाज में बदला जाता है। मैंने ही सभी आवाजों को डब किया है'।

 

ये भी पढ़ें- नवाजुद्दीन ने बॉलीवुड को बताया 'चोर', कहानी कॉपी करने पर कसा तंज

 

 

एआई की मदद से कंपोज किए गाने

 

फिल्म के निर्देशक नूतन ने बताया कि मैंने फिल्म शूट करने से पहले ही इन गानों को लिखा था। मैंने अपने परिवार के लोगों और दोस्तों को सुनाया तो उन्होंने कहा कि इसे फिल्म में इस्तेमाल करो। मैंने 'लव' यू में इन गानों का इस्तेमाल किया है। इन सभी गानों को मैंने ए.आई की मदद से ही कंपोज किया है।

 

 

 

Related Topic:#Entertainment

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap