अप्रैल के पहले हफ्ते में एजाज खान की 'अद्दश्यम 2: द इनविजिबल हीरोज' सोनी लिव पर 4 अप्रैल को स्ट्रीम होगी। इस टीवी सीरीज के पहले सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। एजाज खान दूसरे सीजन में भी स्पाई ऑफिसर रवि वर्मा के किरदार में नजर आएंगे। इस बार उनके टास्क फोर्स में पूजा गोर भी दिखाई देंगी जो अंडरकवर एजेंट दुर्गा का रोल प्ले कर रही हैं। सीरीज के ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक बार फिर रवि वर्मा अपनी टीम के साथ मिलकर देश को आंतकवादियों से बचाएगा। आइए जानते हैं इस बार आपको क्या कुछ नया देखने को मिलने वाला है।
'अद्दश्यम' के पहले सीजन में एजाज खान के साथ टीवी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी मुख्य भूमिका में थीं। उन्होंने सीरीज में ऑफिसर पार्वती का किरदार निभाया था। अगर आपको याद होगा तो 'अद्दश्यम' के पहले सीजन में रवि वर्मा की टीम को देश को आंतकवािदियों से बचाने का मिशन दिया जाता है।
ये भी पढ़ें- 'अबीर गुलाल' का टीजर आउट, 9 साल बाद फवाद खान करेंगे बॉलीवुड में वापसी
मिशन के दौरान पार्वती (दिव्यांका त्रिपाठी) पर गंभीर आरोप लगते हैं जिस कारण से उन्हें सस्पेंड कर दिया जाता है। हालांकि आखिरी एपिसोड में रवि वर्मा अपनी टीम के साथ मिलकर उस मिशन में सफलता पा लेता है और पार्वती पर लगे आरोप झूठे साबित होते हैं। उसे टीम को दोबारा ज्वाइन करने की परमिशन मिल जाती है। पार्वती अपने ज्वाइनिंग के लिए निकलने वाले ही होती है तभी उसे किडनैप कर लिया जाता है। यहां पर पहला सीजन खत्म हो जाता है। पार्वती की किडनैपिंग क्यों हुई? रवि वर्मा अब उसे कैसे बचाएगा। इसका जवाब पाने के लिए आपको दूसरा सीजन देखना होगा।
ये भी पढ़ें- 'भले ही हमारी नहीं बनी...', हंसल मेहता ने की कंगना रनौत की तारीफ
क्या है अद्दश्यम 2 की कहानी
'अद्दश्यम 2' में दिखाया जाएगा कि कश्मीर से 3 आतंकवादी दिल्ली पहुंचे हैं और उनका मकसद देश की तबाही है। हमारे जांबाज ऑफिसर रवि वर्मा और दुर्गा कैसे देश को इन आतंकवादियों से बचाएंगे। ये देखना दिलचस्प होगा। क्राइम थ्रिलर सीरीज के स्ट्रीम होने का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।