नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु के तलाक ने फैंस को हैरान कर दिया था। एक्स कपल ने अपने तलाक के पीछे की वजह का कभी खुलासा नहीं किया। सामंथा के एक्स हसबैंड नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला से दूसरी शादी कर ली है। वह अपने तलाक के बारे में कभी ही बात करते हैं। एक्टर ने लेटेस्ट पोडकॉस्ट में अपने तलाक के बारे में बात करते हुए कहा कि हम दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं लेकिन फिर लोग मुझे क्रिमिनल की तरह ट्रीट करते हैं।

 

रॉक टॉक विद वीके पोडकॉस्ट में चैतन्य ने कहा, 'हम दोनों अलग-अलग राह पर जाना चाहते थे और हमारे अपने कारण थे। हमने एक-दूसरे की इज्जत करते हुए फैसला लिया। हम अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं। मुझे समझ नहीं आता कि इस पर और क्या कहूं। मैं उम्मीद करता हूं फैंस और मीडिया इस बात की इज्जत करेगा। हमने लोगों से कहा था कि हमें प्राइवेंसी दें और इस मामले में हमारे फैसले का सम्मान करें लेकिन ये सुर्खियां बन गई। ये चीज अब लोगों के लिए एंटरटेनमेंट का हिस्सा बन गई है'।

 

ये भी पढ़ें- सलमान की हत्या की साजिश रचने वाले 2 आरोपियों को मिली जमानत,जानें मामला

 

नागा बोले- 'लोग मुझे क्यों करते हैं क्रिमिनल की तरह ट्रीट'

 

थंडल एक्टर ने आगे कहा, 'मैं और सामंथा अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए है लेकिन आज भी कुछ लोगों है जो मुझे क्रिमिनल की तरह ट्रीट करते हैं। वह अपनी लाइफ में खुश है। मेरे जिंदगी में दोबारा प्यार आया और मैंने शादी कर ली। मैं खुश हूं और हम दोनों एक-दूसरे की इज्जत करते हैं। ऐसा तो नहीं है कि ये सिर्फ मेरी जिंदगी में हुआ है तो मुझे क्यों सिर्फ क्रिमिनल की तरह ट्रीट किया जा रहा है। चैतन्य ने कहा, तलाक दोनों की सहमति से होता है। इसके बारे में बहुत ज्यादा सोच विचार कर फैसला लिया जाता है'।

 

ये भी पढ़ें- Critics Choice Awards में इन फिल्मों और सीरीज का बजा डंका, देखें लिस्ट

 

2017 में दोनों की हुई थी शादी

 

नागा और सामंथा ने साल 2015 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। साल 2017 में दोनों ने गोवा में क्रिश्चिन और हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी। साल 2021 में दोनों ने तलाक ले लिया था। सामंथा से तलाक के बाद नागा ने दूसरी शादी कर ली है। नागा और शोभिता ने दिसंबर 2024 में अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी की थी।