logo

ट्रेंडिंग:

सलमान की हत्या की साजिश रचने वाले 2 आरोपियों को मिली जमानत,जानें मामला

सलमान खान की हत्या की साजिश रची गई थी। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जमानत दे दी है।

Salman Khan

सलमान खान (Photo Credit: Salman Khan Insta Handle)

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर पिछले साल अप्रैल महीने में 2 अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की थी। इस घटना के बाद पुलिस ने भाईजान की सुरक्षा को बढ़ा दिया है। इस फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्वोई गैंग ने ली थी। इस मामले में पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पुलिस को पता चला था कि हमलावरों ने सलमान खान की हत्या करने की साजिश की थी अब इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दोनों सदस्यों को बेल दे दी हैं।

 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वासपी महमूद खान उर्फ वसीम चिकना और गौरव विनोद भाटिया उर्फ संदीप बिश्वोई को बॉम्बे हाईकोर्ट ने 6 फरवरी को जमानत दे दी गई है। कोर्ट ने अपने बयान में कहा कि व्हाट्सएप ग्रुप में मौजूद होने के अलावा जहां कथित तौर पर हत्या की साजिश पर चर्चा हुई थी, दोनों के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है। कोर्ट ने कहा कि इस व्हाट्सएप चैट में भी कुछ स्पष्ट नहीं है।

 

ये भी पढ़ें- Critics Choice Awards में इन फिल्मों और सीरीज का बजा डंका, देखें लिस्ट

 

आरोपियों ने सची थी सलमान की हत्या की साजिश

 

रिपोर्ट में बताया कि बचाव पक्ष ने तर्क कोर्ट के सामने तर्क दिया कि वासपी और गौरव का ना तो बिश्नोई गैंग से जुड़े थे और  ना ही साजिश में शामिल थे। मीडिया का ध्यान खींचने के लिए उन पर ये आरोप लगाया गया। साथ ही इस बात पर जोर दिया कि सह अभियुक्त दीपक गोगोई को पहले ही सेशन कोर्ट से जमानत मिल गई है। सिंगल बेंच जज जस्टिस एनआर बोरकर ने दोनों आरोपियों को जमानत दे दी है। इस हमले के बाद से सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी मिली है। 

 

ये भी पढ़ें- पिता की सीख को सलमान ने हमेशा रखा याद, इंडस्ट्री को लेकर कही थी ये बात

 

सलमान और लॉरेंस में क्यों है दुश्मनी

सलमान लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं। उन्हें कभी ईमेल तो कभी फोन कॉल के जरिए धमकी दी जाती है। सलमान और लॉरेंस के बीच में सालों से दुश्मनी है। लॉरेंस ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि सलमान ने काले हिरण को मारा था जो बिश्नोई समाज के लिए भगवान की तरह है। उन्हें बिश्वोई समाज से अपनी गलती के लिए माफी मांगनी होगी वरना अंजाम झेलने के लिए तैयार रहे। वहीं, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों ने उनके करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्या की जिम्मेदार लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य ने ली थी।

 

'सिकंदर' में नजर आएंगे भाईजान

 

सलमान हाल ही में आमिर खान के बेटे जुनैद की फिल्म 'लवयापा' के स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे। उन्होंने आमिर खान के साथ पोज भी दिया था। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। ये फिल्म ईद पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। सलमान की फिल्म एआर मुरुगादॉस कर रहे हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap