अजय देवगन की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'द्दश्यम 3' के रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार हैं। निर्माताओं ने फिल्म का टीजर शेयर कर दिया है। साथ ही फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट भी कर दी है। 'दृश्यम 3' का मोशन टीजर सामने आया है। मेकर्स ने फिल्म की कहानी का खुलासा नहीं किया है लेकिन छोटा सा हिंट दे दिया है।

 

द्दश्यम 3 में अजय देवगन एक बार फिर विजय सलगांवकर के किरदार लौट रहे हैं। इस बार भी विजय सबसे ऊपर अपने परिवार को रखेगा। यह फिल्म अगले साल 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

यह भी पढ़ें- 'कुछ गलती हुई तो माफ करना,' धर्मेंद्र ने मौत से पहले क्या कहा था? सनी ने बताया

'द्दश्यम 3' का टीजर रिलीज

टीजर की शुरुआत अजय देवगन के बैकग्राउंड अवाज से होती है जिसमें वह कहते हैं, दुनिया में मुझे कई नामों से बुलाती लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि पिछले 7 सालों में जो कुछ किया, जो कुछ देखा, जो कुछ दिखाया उससे मुझे एक बात समझ में आ गई है। इस दुनिया में हर किसी का सच अलग है। हर किसी का सही अलग है। मेरा सच और मेरा सही सिर्फ मेरी फैमिली है।

 

 

उन्होंने आगे कहा, 'जब तक सब हार नहीं जाते। सब थक नहीं जाते। मैं यही खड़ा हूं। पहले ढाल बनकर, पहले दीवार बनकर, कहानी अभी बाकी है। आखिरी हिस्सा अभी बाकी है'। फिल्म में अजय के साथ तबू, श्रिया सरन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में अक्षय खन्ना नजर आएंगे या नहीं। इस पर मेकर्स ने कोई कंफर्मेशन नहीं दिया है।

 

यह भी पढ़ें- 'धुरंधर' में आइटम नंबर करने वाली थीं तमन्ना, टीवी की स्टार ने कैसे मारी बाजी?

2 अक्टूबर 2026 को रिलीज होगी फिल्म

फिल्म की कहानी और कास्ट को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि फिल्म की कहानी वही से शुरू होगी जहां पर 'द्दश्यम 2' खत्म हुई थी। मलयालम फिल्म 'द्दश्यम' का हिंदी रीमेक है। मलयालम फिल्म में साउथ सुपरस्टार मोहनलाल मुख्य भूमिका में हैं।