आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। फिल्म को रिलीज हुए 40 दिन बीत गए है। 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर कुल मिलाकर 1260 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। इस फिल्म में रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और सारा अर्जुन मुख्य भूमिका में हैं। यह एक ऐक्शन ड्रामा फिल्म है।
इस फिल्म से सबसे ज्यादा लाइमलाइट अक्षय खन्ना को मिली है। अक्षय ने फिल्म में रहमान डकैत का रोल प्ले किया था। उनके डांस स्टेप से लेकर ऐक्टिंग तक ने दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी है। आखिर में उनके किरदार की मौत हो गई थी। इसके बाद से ही दर्शक जानने चाहते थे क्या वह फिल्म के दूसरे भाग में नजर आएंगे। अब इस सवाल का जवाब मिल गया है।
यह भी पढ़ें- 'बॉर्डर' से कितनी अलग है 'बॉर्डर 2'? फिल्म में दिखाई जाएगी इन रियल हीरो की कहानी
'धुरंधर 2' में नजर आएंगे अक्षय खन्ना
फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक 'धुरंधर 2' में हमें अक्षय उर्फ रहमान की बैकस्टोरी भी दिखाई जाएगी। अक्षय एक हफ्ते की शूटिंग के लिए सेट पर लौटेंगे जिसका उद्देश्य उनके कैरेक्टर की पृष्ठभूमि का विस्तार करना और फ्रेंचाइजी के अगले अध्याय में उनकी भूमिका में अधिक परतें जोड़ना है। इस खबर से फैंस बेहद खुश है।
खुशी से झूम उठे फैंस
सोशल मीडिया पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अक्षय सर की वापसी हो रही है और क्या चाहिए?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बस मेरे अक्षय खन्ना का स्क्रीन टाइम बढ़ा दे धार भैया।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'यह खबर झूठी न निकलें।'
यह भी पढ़ें- Shark Tank में 13 साल के जयवर्धन ने शार्कस को किया इंप्रेस, आइडिया सुन हुए हैरान
कब रिलीज होगी धुरंधर 2?
'धुरंधर 2' की अनाउंसमेंट मेकर्स पहले ही कर चुके हैं। फिल्म के अगले भागे में रणवीर सिंह समेत बाकी कलाकारों की बैकस्टोरी को दिखाया जाएगा। 'धुरंधर 2' सिनेमाघरों में 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी। 'धुरंधर 2' के साथ बॉक्स ऑफिस पर साउथ सुपरस्टार की यश की फिल्म 'टॉक्सिक' रिलीज होगी। इन दोनों फिल्मों के रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'महाकाली' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में वह शुक्राचार्य की भूमिका मं नजर आ रहे हैं।
