बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का स्टारडम किसी पहचान का मोहताज नहीं हैं। उन्हें भारतीय सिनेमा का महानायक कहा जाता है। 82 साल की उम्र में भी बिग बी किसी यंग की तरह काम कर रहे हैं लेकिन उन्होंने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में बताया कि वह उम्र संबंधित बीमारियों से जूझ रहे हैं।

 

अमिताभ ने कहा, 'उनसे बहुत सेट पर बहुत ज्यादा गलतियां हो रही है और लाइंस याद करने में भी मुश्किल होती है। कई लोग उन्हें बचपन से बढ़े होने तक टीवी पर देखते आ रहे हैं। आज भी बॉलीवुड के शहशांह अपने फैंस से हर रविवार को अपने घर जलसा के बाहर मिलते हैं।

 

ये भी पढ़ें- 1947 से अब तक कितनी बदल गई है फिल्मों की शूटिंग

 

अमिताभ को होने लगी हैं उम्र संबंधी परेशानियां

मिस्टर बच्चन ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में ये सभी जानकारी दी है। 'पा' अभिनेता ने कहा, 'उन्हें काम करने के सिलसिल में कई मीटिंग करनी पड़ती है और कई बार तो किस काम को रिजेक्ट करें और किसे स्वीकार करें, ये चुनना बहुत मुश्किल है। इंडस्ट्री में इतने सालों से काम करने के बावजूद उन्हें इस बात की फ्रिक रहती है कि क्या उन्होंने अपने काम के साथ न्याय किया है'। 

 

बिग बी ने कहा, 'जैसे आपकी उम्र होती है, आपको लाइंस याद करने में मुश्किल होती है। कई बार आपको कॉन्टेंट डिलीवरी करने में दिक्कत होताी है। वह जब घर पहुंचते हैं तो उन्हें याद आता है कि कुछ गलतियां हो गई थी और अब इसे कैसे ठीक करें। इसके बाद मैं डायरेक्टर को कॉल करता हूं और कहता हूं कि इस गलती को कब ठीक कर सकते हैं'। 

 

ये भी पढ़ें-अवॉर्ड शो करने से पहले इमरान खान ने क्यों पी थी वोडका, खुद किया खुलासा

 

बिग बी 'रामायण' में आएंगे नजर

 

उन्होंने आगे कहा, 'मेरे हजारों काम बचे पड़े रहते हैं जिन्हें मैं कल कर लूंगा लेकिन मुझे लगता है कल कभी नहीं आता है। आपको अनुशासन के साथ अपना काम पूरा करना होता है'। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा वह रणबीर कपूर की रामायण में मुख्य भूमिका निभाएंगे।