बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा फिल्म 'इक्कीस' से डेब्यू कर रहे हैं। अगस्तय ने जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से अपना ऐक्टिंग डेब्यू किया था। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। अब अगस्त्य की फिल्म 'इक्कीस' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है।
'इक्कीस' का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। फिल्म की कहानी परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल की है जिन्होंने 21 साल की उम्र में वीरगति को प्राप्त किया था। अगस्त्य के साथ अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया भी इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं। सिमर ने फिल्म में अगस्त्य की प्रेमिका की भूमिका निभाई है। ट्रेलर में दोनों एक-दूसरे को किस करते हुए नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: कप्तान मृदुल फूट-फूटकर रोए, फरहाना के खिलाफ क्यों हुए सभी सदस्य?
'इक्कीस' का ट्रेलर हुआ रिलीज
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत अगस्त्य के किरदार अरुण खेत्रपाल के साथ होती है जो अपने साथियों से कहता है कि अगला परमवीर चक्र वह लेकर आएगा। इसके बाद उनकी जर्नी को दिखाया जाता है। अरुण कड़ी ट्रेनिंग करते हैं और अपने रेजीमेंट को बतौर लीडर संभालते हुए नजर आते हैं। इसके बाद उन्हें जंग पर जाने का आदेश दिया जाता है। जंग में अरुण के टैंक में आग लग जाती है लेकिन वह लड़ाई करना नहीं छोड़ते हैं।
अरुण की कहानी धर्मेंद्र सुनाते हुए नजर आते हैं। इस फिल्म में अगस्त्य के साथ धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत और दीपक दोबरियाल अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म दिसंबर महीने में रिलीज होगी। हालांकि मेकर्स ने अभी रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है।
यह भी पढ़ें- 'मुस्लिमों की छवि को नहीं किया खराब', 'हक' के विवाद पर इमरान हाशमी ने दी सफाई
अमिताभ ने लिखा अगस्त्य के लिए इमोशनल पोस्ट
श्रीराम राघवन की फिल्म 'इक्कीस' का ट्रेलर रोंगटे खड़े करने वाला है। दर्शक अगस्त्य की ऐक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं। ट्विटर पर अमिताभ बच्चन ने नाती अगस्त्य के लिए पोस्ट लिखा है, 'अगस्त्य तुम्हारे जन्म के तुरंत बाद मैंने तु्म्हें अपनी बांहों में भर लिया था। कुछ महीनों बाद मैंने तुम्हें फिर से अपनी बांहों में लिया और तुम्हारी कोमल उंगलियां मेरी दाढ़ी से खेलने लगीं। आज तुम दुनियाभर के थिएटरों में खेलते हो। तुम खास हो। मेरी सारी दुआएं और आशीर्वाद तुम्हारे साथ है। तुम हमेशा अपने काम से सबको गौरवान्वित करो और परिवार के लिए सबसे बड़ा गौरव बनो।'
कौन थे अरुण खेत्रपाल?
अरुण खेत्रपाल भारतीय सेना में अधिकारी थे। 1971 में भारत- पाकिस्तान युद्ध में आसाधारण वीरता के लिए उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। वह केवल 21 साल के थे और सबसे कम उम्र में सैन्य सम्मान पाने वाले व्यक्ति थे। युद्ध के दौरान अरुण की टैंक में आग लग गई थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने लड़ाई जारी रखी। यह उनके अदम्य साहस की परिभाषा थी।
