बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को इंडस्ट्री के सबसे आइकॉनिक एक्टर्स में गिना जाता है। उनके साथ काम करने वाले और उनके बाद आने वाले कई कलाकार उनके काम के प्रति समर्पण और जुनून की खुलकर सराहना करते हैं। सभी मानते हैं कि उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इसके बावजूद 83 वर्षीय बिग बी ने हाल ही में माना कि काम को लेकर बहुत कुछ जरूरी था जो उन्हें पहले सीख लेनी चाहिए थीं। अपने ब्लॉग में उन्होंने इस बात पर अफसोस जताते हुए लिखा कि अपने करियर के दौरान उन्होंने अपने काम से जुड़ी कई जरूरी चीजें सीखने का मौका गंवा दिया।
अपने पोस्ट में अमिताभ ने लिखा कि हर दिन बहुत कुछ सीखने को मिलता है लेकिन अफसोस इस बात का है जो कुछ सीखना था वह बहुत साल पहले ही सीख लेना चाहिए था।
यह भी पढ़ें- खुद से 9 साल छोटी मृणाल ठाकुर से शादी करने वाले हैं धनुष?
अमिताभ का पोस्ट
अमिताभ बच्चन ने अपने पोस्ट में लिखा, 'उन्हें इस बात का अफसोस है कि जो चीजें बहुत पहले सीख लेनी चाहिए थीं, वह समय पर नहीं सीख पाए। उन्हें यह भी ज्यादा अफसोस है कि जो चीजें आज सीखी जा रही हैं, वह उस समय मौजूद ही नहीं थीं। उम्र बढ़ने के साथ सीखने की इच्छा, कोशिश और ऊर्जा धीरे-धीरे कम होती जाती है।'
आगे उन्होंने लिखा, 'आज के नए सिस्टम और टेक्नोलॉजी इतनी तेजी से बदल रहे हैं कि जब तक कोई उन्हें सीखना शुरू करता है, तब तक समय निकल चुका होता है। इससे यह सीख मिलती है कि सबसे पहले अपनी बेसिक चीजों को मजबूत किया जाए। इसके बाद काम के लिए अच्छे नए टैलेंट और एक्सपर्ट्स को हायर किया जाए, ताकि काम सही तरीके से हो सके। अगर किसी काम की पूरी समझ या योग्यता नहीं है तो इसमें कोई बुराई नहीं है। इसे स्वीकार करना चाहिए और फिर उस काम के लिए सही एक्सपर्ट्स को हायर कर लेना चाहिए। इस तरह काम लेना, सही लोगों को जिम्मेदारी देना और काम पूरा करवाना आसान हो जाता है।'
यह भी पढ़ें-'जेन जी को STD से बचाने के लिए ऐसा कहा,' ट्रोलिंग के बाद हनी सिंह की सफाई
अमिताभ ने यह भी लिखा, 'उनके समय में अगर किसी को कोई काम नहीं आता था तो उसे इसका अफसोस होता था कि वह उसे खुद नहीं कर पा रहा है लेकिन आज के समय में काम को आउटसोर्सिंग के जरिए दूसरों से करवाया जा सकता है।'
अमिताभ बच्चन अक्सर सोशल मीडिया पर अलग-अलग विषयों पर अपने विचार शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति का 17वां सीजन पूरा किया है। इसके अलावा वह तमिल फिल्म वेट्टैयान में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ रजनीकांत, मंजू वारियर, फहद फासिल, राणा दग्गुबाती, रितिका सिंह, दुशारा विजयन, रोहिणी, राव रमेश, अभिरामी और रमेश तिलक भी शामिल हैं।
