अमजेन प्राइम पर हाल ही में वेब सीरीज 'ग्राम चिकित्सालय' रिलीज हुई है। इस सीरीज को 'पंचायत' के मेकर्स ने बनाया है। 'ग्राम चिकित्सालय' में अमोल पराशर और विनय पाठक ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस सीरीज में अमोल ने डॉक्टर प्रभात सिन्हा की भूमिका निभाई है जिसके पिता का अपना प्राइवेट अस्पताल है। हालांकि वह अपने पिता के अस्पताल को छोड़कर भंटकडी नाम के छोटे से गांव के ग्राम चिकत्सालय में बतौर एमओ ज्वाइन करता है। वह चाहता है कि गांव के लोगों को अच्छा इलाज मिला लेकिन वहां के लोग झोलाछाप चेतक कुमार (विनय पाठक) पर ज्यादा भरोसा करते हैं जो गूगल से देखकर लोगों का इलाज करता है।

 

टीवीएफ के इस सीरीज में गांव में होने वाले ऐसे कई बातें दिखाई गई है जिससे आप खुद को कनेक्ट करेंगे। अमोल ने डॉक्टर प्रभात के किरदार में लोगों ने उनका दिल जीत लिया है। वह इंडस्ट्री के वर्स्टाइल एक्टर्स में से एक हैं। आइए जानते हैं अमोल ने अपने करियर की शुरुआत कैसी की।

 

ये भी पढ़ें - B ग्रेड फिल्म से की शुरुआत, नहीं बोल पाती थीं हिंदी, आज है सुपरस्टार

 

'ट्रिपलिंग' से अमोल को मिली घर घर में पहचान

 

अमोल पराशर ने दिल्ली आईआईटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। कुछ समय तक उन्होंने नौकरी भी की थी लेकिन उनका मन एक्टिंग में था। अमोल के काम को टीवीएफ 'ट्रिप्लिंग' से पहचान मिली। इस सीरीज में उन्होंने चितवन का कैरेक्टर प्ले किया था जो लोगों को खूब पसंद आया था। इसके बाद वह शूजित सरकार की फिल्म 'सरदार उधम सिंह' में नजर आए थे। उन्होंने इस फिल्म में दमदार अभिनय  किया था।

 

इसके अलावा वह कोंणकणा सेन शर्मा की 'डॉली किट्टी' और मनोज बायजपेयी की फिल्म 'ट्रैफिक' में नजर आ चुके हैं। हर किरदार में उन्होंने अपने दमदार अभिनय से जान फूंक दी।

 

ये भी पढ़ें- 'यह तो पर्सनल अटैक है...', हर्षवर्धन ने मावरा होकेन पर किया पलटवार

 

'कुल' में निभाया नेगेटिव रोल

 

'ग्राम चिकित्साल्य' से पहले उनकी वेब सीरीज 'कुल' रिलीज हुई थी। इस सीरीज में भी अमोल के काम की खूब तारीफ हुई थी। आप इस सीरीज को जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।