हॉलीवुड सुपरस्टार एंजेलिना जोली हाल ही में दक्षियणी यूक्रेन के सीमावर्ती शहर खेरसॉन पहुंचीं। रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद एंजेलिना की दूसरी यात्रा है। हाल ही में खेरसॉन में रूस ने ड्रोन से हमला किया था।

 

एंजेलिना ने बच्चों के वार्डों का दौरा किया। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। एक फोटो में हॉलीवुड स्टार जैकेट और हेलमेट के साथ दिखाया दे रही हैं। दूसरी फोटो में वह यूक्रेनी सैनिक के साथ नजर आ रही हैं जिसमें उनका चेहरा धुंधला है।

 

यह भी पढ़ें- जोहरान ममदानी बने न्यूयॉर्क के मेयर, ट्विटर पर मीरा नायर को क्यों खोजने लगे लोग?

एंजेलिना के बॉडीगार्ड को यूक्रेनी सेना ने पकड़ा था

यूक्रेनी मीडिया की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि एंजेलिना की यात्रा के दौरान उनके साथ लोकल बॉडीगार्ड शामिल था जिसे यूक्रेनी सेना ने डिटेन कर लिया थाएंजेलिना को उस व्यक्ति को छुड़ाने के लिए कॉन्सक्रिप्शन ऑफिस जाना पड़ा।

 

खेरसॉन एक ऐसा शहर है जिस पर 2022 में कुछ समय के लिए मास्को का कब्जा हो गया था और अभी भी रूस अक्सर उस क्षेत्र में बमबारी करता है। न तो एंजेलीना और न ही यूक्रेनी सरकार ने अपनी यात्रा की पुष्टि की।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें- अभिषेक बजाज से मुनव्वर फारुकी तक, इन कलाकारों की पर्सनल लाइफ की उड़ी धज्जियां

एंजेलिना पहले भी गई थी यूक्रेन

एंजेलिना ने 2012 से 2022 तक शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के साथ विशेष दूत के रूप में काम किया था। रूस ने जब यूक्रेन पर हमला किया था। उसके कुछ महीनों बाद एंजेलिना यूक्रेन गई थी। अभिनेत्री ने गाजा का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर फिलिस्तीन के समर्थन में कई ट्वीट भी किए थे।

 

एंजेलिना आखिरा बार पर्दे पर फिल्म Couture में अमेरिकन फिल्म मेकर की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया गया था। बड़े पर्दे पर वह साल 2024 में फिल्म Maria में नजर आई थी। इस फिल्म में शानदार अभिनय करने के लिए उन्हें ऑस्कर में नॉमिनेशन भी मिला था। एंजेलिना इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म Anxious People की शूटिंग कर रही हैं।