'आशिकी 2' ब्लॉक बस्टर हिट थी। फैंस इस फिल्म के तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आने वाले थे लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है। इस फिल्म से तृप्ति बाहर हो गई है। 

 

रिपोर्ट के मुताबिक, तृप्ति को बोल्डनेस की वजह से फिल्म से बाहर कर दिया गया है क्योंकि एनिमल की वजह से उनकी छवि बहुत बदल गई है। मेकर्स फिल्म में ऐसी लड़की को लेना चाहते हैं जो दिखने में मासूम हो। मेकर्स का मानना है कि अब इस रोल में तृप्ति फिट नहीं बैठती है। अब इस खबर पर निर्देशक अनुराग बासु ने अपना रिएक्शन दिया है

 

ये भी पढ़ें- 1970 की इस फिल्म का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाईं Pushpa 2 समेत ये फिल्में


क्या बोल्डनेस की वजह से तृप्ति हुईं बाहर 

 

अनुराग ने अपने इंटरव्यू में इन खबरों को अफवाह बताया है। उन्होंने  कहा, 'ये बात सच नहीं है। तृप्ति भी यह जानती है'। फिल्म निर्देशक के इस बयान ने लोगों को बता दिया कि उन्हें बोल्डनेस की वजह से बाहर नहीं किया गया है। उन्हें फिल्म से क्यों बाहर किया गया है। इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। 'आशिकी 3' का निर्माण भूषण कुमार कर रहे हैं।

 

फिल्म के मेकर्स अब फिल्म की हीरोइन की तलाश कर रहे हैं। किसी भी नाम को फिलहाल के लिए फाइनल नहीं किया है। 'एनिमल' से तृप्ति रातोंरात स्टार बन गई। फिल्म में उनके काम को लोगों ने खूब पसंद किया था। एनिमल से पहले वह 'कला', 'बुलबुल' और 'लैला मजनू' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। एनिमल के बाद उन्हें कई कमर्शियल फिल्में मिली है। पिछले साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हुई थी।

 

ये भी पढ़ें- 'गली बॉय 2' में नहीं होंगे रणवीर- आलिया, सीक्वल में दिखेंगे ये सितारे

 

इन फिल्मों में नजर आएंगी तृप्ति

 

वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो तृप्ति अपनी अपकमिंग फिल्मों पर काम कर रही हैं। वह विशाल भारद्वाज की फिल्म 'अर्जुन अस्तूरा' में काम कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर लीड रोल में हैं। इसके अलावा वह सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ धड़क 2 में दिखाई देंगी।