सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा सुर्खियों में छाई रहती हैं। वह हाल ही में करण जौहर के शो 'द ट्रेटर्स' में नजर आई थीं। शो में उनकी गेम को लोगों ने पसंद किया। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' कंट्रोवर्सी के बारे में बात की। अपूर्वा ने कहा कि अच्छा हुआ मेरे साथ ऐसा हुआ। मुझे इस विवाद के बाद एहसास हुआ कि इंटरनेट आपकी सच्चाई नहीं है और आप वहां नहीं रहते हैं।

 

अपूर्वा ने आगे कहा, 'इन लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता। कुछ भी मायने नहीं रखता है। आप अपने में बारे में जो भी सोचते हैं वह मायने रखता है। वहां से निकलने के लिए मुझे थोड़ी हिम्मत जुटानी पड़ी। मुझे खुशी है कि ऐसा हुआ क्योंकि इससे मुझे उन बातों से अलग होने में मदद मिली जो लोग मेरे बारे में कह रहे थे'।

 

यह भी पढ़ें- कौन हैं सारा अर्जुन? 20 साल बड़े रणवीर संग करेंगी 'धुरंधर' में रोमांस

अपूर्वा बोलीं- 'मेरे साथ अच्छा हुआ'

अपूर्वा ने कहा, 'विवाद के बाद लोग मुझे रेडिट पर ट्रोल कर रहे थे और मेरे रोस्ट वीडियो बना रहे थे। अब मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है। कोई मेरे बारे में क्या सोचता है। मुझे लगता है कि यह किसी और के साथ होता तो वह सह नहीं पाता'।

 

अपूर्वा ने समय रैना की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'वह जिस तरह का कॉन्टेंट पेश कर रहे हैं वह कमाल का है। मुझे इस बात से खुशी है कि इस विवाद से हर कोई सुरक्षित होकर बाहर निकल गया और बेहतर प्रदर्शन कर रहा है'। 

 

यह भी पढ़ें- जब अजय और आदित्य चोपड़ा के बीच हुआ था झगड़ा, क्यों बेबस थीं काजोल

'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो को लेकर हुआ विवाद

अपूर्वा समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के एक एपिसोड में बतौर गेस्ट शामिल हुई थीं। इसी एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने पेरेंट्स के बारे में आपत्तिजनक कमेंट किया था जिसकी वजह से जमकर विवाद हुआ था। विवाद बढ़ने के बाद मुंबई समेत अन्य राज्यों में इस एपिसोड में मौजूद गेस्ट पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में केस दर्ज हुआ था। समय को यूट्यूब से शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सभी एपिसोड को हटाना पड़ा था। वहीं, वर्क फ्रंट बात करें तो अपूर्वा आखिरी बार फिल्म 'लवयापा' में सपोर्टिंग रोल में नजर आई थीं।