प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी ने 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर शादी के बंधन में बंधे थे। कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। प्रतीक की शादी में उनके पिता राज बब्बर, बहन जूही और भाई आर्य बब्बर नजर नहीं आए थे। परिवार के सदस्य नजर नहीं जिस वजह से ये शादी चर्चा में है। प्रतीक के सौतेले भाई आर्य ने शादी में नहीं बुलाने पर उन पर तंज कसा था।
उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल के प्रोमो का वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने पिता राज बब्बर का रिएक्शन बता रहे हैं। आर्य का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उन्होंने बताया कि उनके पिता से क्या बात हुई थी।
ये भी पढ़ें- 'उसे पछतावा है तो माफ कर देना चाहिए', रणवीर को लेकर बी प्राक का यूटर्न
क्या था राज बब्बर का रिएक्शन
उन्होंने कहा, 'मैं बोलता हूं पापा लेकिन अगर मीडिया वाले कल पूछेंगे, जैसे बचपन में पूछते थे आपको कैसा लग रहा है आपके पापा का अफेयर चल रहा है तो इस बार पूछेंगे आपको कैसा लग रहा है आपकी भाई की शादी है और आप नहीं जा रहे हैं। उसके बाद उन्होंने कहा कि जब मीडिया मेरे पिता से पूछेगी तो इसके जवाब में वह कहेंगे, 'मर्द तो शादी करते ही रहते हैं'।
इससे पहले आर्य ने प्रतीक की दूसरी शादी पर तंज कसते हुए कहा था, 'मेरे पिता ने दो शादियां की, मेरी बहन ने दो शादियां की और अब मेरे भाई ने दूसरी शादी की है। यहां तक कि मेरा पालतू कुत्ता भी खुश है उसकी दो गर्लफ्रेंड है'।
ये भी पढ़ें- Dabba Cartel से ज्योतिका को निकलवाना चाहती थीं शबाना, किया खुलासा
राज ने स्मिता से की थी दूसरी शादी
परिवार वालों को शादी पर नहीं बुलाने पर प्रतीक की पत्नी प्रिया ने कहा था कि शादी में परिवार के सभी लोग मौजूद थे। मेरे माता-पिता, प्रतीक की नानी, उनकी मां। मुझे नहीं पता ऐसे अफवाह क्यों उड़ रही है।
प्रतीक बब्बर स्मिता पाटिल और वेटरन एक्टर राज बब्बर के बेटे हैं। राज और स्मिता के बीच में 1982 में फिल्म 'भीगी पलकें' के दौरान नजदीकियां बढ़ी थी।
राज ने पहली पत्नी नादिरा बब्बर से तलाक लेने के बाद स्मिता पाटिल से शादी की थी। 31 साल की उम्र में स्मिता पाटिल का बच्चे के जन्म के दौरान निधन हो गया। स्मिता की मौत के बाद राज दोबारा अपनी पहली पत्नी नादिरा के साथ रहने लगे। नादिरा और राज के दो बच्चे आर्य और जूही बब्बर है।