नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज 'डब्बा कार्टेल' जल्द स्ट्रीम होने वाली है। हाल ही में सीरीज का ट्रेलर सामने आया है। इस सीरीज में शबाना आजमी, ज्योतिका, शालिनी पांडे, अंजलि आनंद, गजराज राव, साई तमहंकर मुख्य भूमिका में हैं। इस सीरीज को फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है।
ट्रेलर लॉन्च के दौरान शबाना ने बताया कि वह इस सीरीज में शामिल दो को- एक्ट्रेसेस की कास्टिंग नहीं चाहती थीं जिसमें से एक ज्योतिका है। शबाना का ये बयान सोशल मीडिया पर चर्चा में है। आइए जानते हैं शबाना ऐसा क्यों चाहती थीं?
ये भी पढ़ें- आमिर और सलमान साथ में करेंगे काम! इस फिल्म के सीक्वल में आएंगे नजर
क्यों ज्योतिका की कास्टिंग नहीं चाहती थीं शबाना
शबाना ने कहा, 'मैं एक कन्फेशन करना चाहती हूं। मैं इस सीरीज में काम करने वाली दो एक्ट्रेसेस की कास्टिंग नहीं चाहती थीं। एक ज्योतिका हैं जिन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन मैं चाहती थी कि उनकी जगह किसी और को कास्ट किया जाए। मैंने फरहान और शिबानी से कहा भी था कि किसी और को कास्ट करते हैं। इस बात को सुनने के बाद ज्योतिका हंसने लगती है।
उन्होंने आगे कहा, 'शुक्र है उन्होंने मेरी बात नहीं मानी। शिबानी ने कहा, आपको जो करना है करो, लेकिन हम कास्ट चेंज नहीं करेंगे। मैं उनकी आभारी हूं कि उन्होंने मेरी बात नहीं सुनी वरना मुझे उनके साथ काम करने का मौका नहीं मिलता'। जब शबाना से पूछा गया कि दूसरी अभिनेत्री कौन थीं। उन्होंने कहा, 'वह इस इवेंट में मौजूद नहीं है'।
ये भी पढ़ें- श्रीदेवी थी सबसे महंगी अभिनेत्री, SRK- सलमान को भी छोड़ दिया था पीछे
कब रिलीज होगी ये सीरीज
इस सीरीज की कहानी ड्रग्स के इर्द-गिर्द घूमती है जिसकी कुछ महिलाएं टिफिन सर्विस के जरिए तस्करी करती नजर आती हैं। ये सीरीज 28 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। ये एक वुमेन सेंट्रिक सीरीज है।