अशनीर ग्रोवर इन दिनों अपने रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' को लेकर चर्चा में है। ये शो अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होने वाला है। हाल ही में अशनीर एनआईटी कुरुक्षेत्र पहुंचे थे। जहां उन्होंने सलमान को लेकर बात की। सलमान और अशनीर के बीच में पहले भी विवाद हो चुका है। एक बार फिर अशनीर ने सलमान को लेकर तंज कसा है।

 

उन्होंने कहा, 'सलमान ने फालतू का पंगा लेके अपना कॉम्पटीशन खड़ा कर दिया है। मैं तो शांति से गाया था जब मेरे को बुलाया'। उन्होंने आगे कहा, 'अब आप ड्रामा क्रिएट करने के लिए बोल दो, अरे मैं तो आपसे मिला ही नहीं। मैं तो आपका नाम तक जानता नहीं था अबे नाम नहीं जानता तो बुलाया क्यूं था'।

 

ये भी पढ़ें- वेदों से जुड़ा सवाल सुन ममता करने लगीं मंत्रोंच्चारण, यूजर्स ने ली मौज

 

अशनीर सलमान पर कसा तंज

 

अशनीर ने आगे कहा, 'और एक बात बता देते हूं। तुम अगर मेरी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर थे तो ऐसा तो हो नहीं सकता कि तुम मेरे से बिना मिले ब्रांड एंबेसडर बन गए। मैं भी कमीनो की तरह की कंपनी चलता था। हर एक चीज मुझसे होकर गुजरती थी'। 

 

 

दरअसल 2023 में एक पोडकॉस्ट में अशनीर ने कहा था कि मैंने सलमान के साथ फोटो लेने से मना कर दिया था। उनके बारे में कई बातें बोली थी। जब इस बार अशनीर बिग बॉस 18 में आए तो उन्होंने सलमान से माफी मांगी थी।

 

ये भी पढ़ें- शाहरुख, अमिताभ नहीं इस एक्टर का है सबसे महंगा घर, कीमत जान लगेगा झटका

 

'बिग बॉस 18' में सलमान ने लगाई थी अशनीर की क्लास

 

सलमान ने शो में कहा था कि मुझे तो अभी पता चला आप आ रहे हो। मुझे तो आपका नाम भी नहीं पता था लेकिन जब आपकी वो वीडियो देखी तो आपकी शक्ल मेरे सामने आई थी। उन्होंने शो पर अशनीर को कई बातें कही थी। जिसके जवाब में अशनीर ने कहा था मुझे ये बातें नहीं बोलनी चाहिए। आपकी वजह से मेरी कंपनी को बहुत फायदा मिला था।