बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज अपने वॉयलेंट बिहेवियर की वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में वह ओटीटी शो 'बैटलग्राउंड' में नजर आ रहे थे। उनके साथ इस शो में रुबीना दिलैक और अभिषेक मल्हान बतौर मेंटर शामिल हुए हैं। शो में आसिम कभी कंटेस्टेंट्स तो कभी मेंटर्स के साथ लड़ाई करते दिखाई देते हैं।
शो में आसिम की रुबीना और अभिषेक से जमकर लड़ाई होती है। इसके बाद रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि उन्हें एग्रेशन की वजह से शो बाहर कर दिया गया है। इस खबर पर आसिम ने रिएक्ट करते हुए अपनी भड़ास निकाली है।
ये भी पढ़ें- कौन हैं आलिया के जीजा? शाहीन ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग शेयर की तस्वीरें
आसिम ने शो पर निकाली भड़ास
आसिम ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'पेड मीडिया की कोई रीढ़ नहीं है सिर्फ रेट कार्ड है जो उन्हें बताया जाता है वे वहीं प्रिंट कर देते हैं। मैंने फैसला लिया और निकल गया। चिल्लाते रहो कि बाहर निकाल गया है पर मैंने स्क्रिप्टे शो को लात मारी है और खेल को पलटा है। अगली हेडलाइन क्या होगी?'। उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट पर एक तरफ जहां उन्हें फैंस का सपोर्ट मिल रहा है। दूसरी तरफ कई लोग उन्हें एग्रेसिव बिहेवियर के लिए ट्रोल कर रहे हैं।
शो में रुबीना से भी लिया था पंगा
शो में आसिम ने रुबीना पर भी कमेंट किया। इस बात से रुबीना के पति अभिनव शुक्ला नाराज हो गए और उन्होंने आसिम को जमकर फटकार लगाई थी। इसके बाद ट्विटर पर आसिम और अभिनव के बीच में जुबानी जंग देखने को मिली। मामला बढ़ने के बाद रुबीना ने अपने इंस्टाग्राम पर यूजर्स के कमेंट्स का स्क्रीनशॉट शेयर किया था जिसमें आसिम के फैन उन्हें गंदी बातें कह रहे थे।
ये भी पढ़ें- विक्की से मनोज बाजपेयी तक, अनुराग की फिल्मों से इन्हें बनाया स्टार
आसिम को 'खतरों के खिलाड़ी' से भी किया गया था बाहर
इससे पहले आसिम को उनके एग्रेसिव बिहेवियर की वजह से स्टंट रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' से बाहर कर दिया गया था। शो में आसिम ने कंटेस्टेंट्स, क्रू मेंबर्स समेत शो के होस्ट रोहित शेट्टी से भी बदतमीजी की थी। आसिम को सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 13 से पहचान मिली थी। वह इस शो के फर्स्ट रनरअप थे। शो में भी आसिम आपने एग्रेशन की वजह से काफी चर्चा में रहते थे।