शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज की मोस्ट अवेटेडे फिल्म 'ओ रोमियो' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में रोमांस और क्राइम का फुलऑन तड़का देखने को मिला है। इस फिल्म में शाहिद, तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी मुख्य भूमिका में हैं।

 

अविनाश फिल्म में विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। उनके गजब के ट्रांसफॉर्मेशन ने दर्शकों का हैरान कर दिया। ट्रेलर में उनके बदले लुक ने खूब ध्यान खींचा। वह हर किरदार में जान फूंक देते हैं।

 

यह भी पढ़ें: बहू ज्योति पर पवन सिंह की मां का तंज, रोते हुए बोलीं- 'बेटे को छुटकारा मिले'

'ओ रोमियो' में अविनाश बने विलेन

'ओ रोमियो' में वह जलाल का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में वह खूंखार विलेन बने हैं जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। अभी तक जनता के दिमाग में उनकी चॉकलेटी बॉय की इमेज थी। यह फिल्म वैलेंटाइन वीक में 13 फरवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म में नाना पाटेकर, दिशा पाटनी, तमन्ना भाटिया और विक्रांत मैसी भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।

 

अविनाश तिवारी का फिल्मी करियर

अविनाश तिवारी ने अपने करियर की शुरुआत 2014 में टीवी सीरियल 'युद्ध' से की थी। 2016 में उन्होंने 'तू है मेरा संडे' से की थी। 2018 में उनके काम को पहचान फिल्म 'लैला मजनू' से मिली थी। इस फिल्म में उन्होंने मजनू का किरदार निभाया था। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म फ्लॉप हुई थी। अविनाश के काम को बाद में पहचान मिली जब यह फिल्म टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई।

 

2022 में वह क्राइम थ्रिलर सीरीज 'खाकी: द बिहार चैप्टर' में नजर आए थे। 2023 में 'बंबई मेरी जान' और 'काला' में दिखाई दिए थे। 2024 में वह कॉमेडी मूवी 'मडगांव एक्सप्रेस' में नजर आए। इन सभी प्रोजेक्ट्स में अविनाश ने शानदार अभिनय किया लेकिन उन्हें अभी भी इंडस्ट्री में खास पहचान नहीं मिली है। अविनाश अब 'ओ रोमियो' में अलग अवतार में दिखाई देंगे।