भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह अपनी पर्सनल लाइफ के लेकर चर्चा में हैं। वह हाल ही में अपने दोस्त और सिंगर गुंजन सिंह के बर्थडे पार्टी में शामिल हुए। इस पार्टी में उनकी मां और हीरोइन महिमा सिंह भी शामिल हुई थी।
पवन सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह कह रहे थे कि मेरी मां की यह बहू है। मेरा बेटा है। कितनी खुशी की बात है कि मेरा बच्चा गया अम्मा से मिला तो सिर्फ और सिर्फ अम्मा की सेवा कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: फिल्में छोड़ रियल एस्टेट क्वीन बनीं रिमी सेन, कब की थी आखिरी फिल्म?
पवन सिंह की मां ने बयां किया दर्द
अब पवन सिंह की मां का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में उनकी मां कहती हैं, 'हमारे लिए पवन और गुंजन दोनों बराबर हैं। हम दोनों की खुशी चाहते हैं। हम बस यही चाहते हैं मेरा बेटा पवन सुखी हो जाए उसे जल्दी छुटकारा मिल जाए। आप सभी लोगों से ये बात कह दो। मेरे बेटा सुखी हो। बस।' ये सब बाते बोलते हुए उनकी मां भावुक हो जाती है। पवन और गुंजन अपनी मां को भावुक देख इमोशनल हो जाते हैं। पवन और गुंजन दोनों उन्हें गले लगा लेते हैं।
पत्नी ज्योति सिंह ने दिया जवाब
पवन सिंह की मां का बयान वायरल होने के बाद ज्योति सिंह ने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने पति का साथ न दने और अपनों की बात ठुकराने की बात लिखी है। पहले पोस्ट में लिखा था, 'सीता वनवास में भी साथ थी राम तो अयोध्या में भी साथ न दे सके।' दूसरे पोस्ट में लिखा था, 'शिव का अपनाया हुआ अक्सर दुनिया से ठुकराया हुआ होता है।'
यह भी पढ़ें: Border 2 ने एडवांस बुकिंग में मारा छक्का, टूटेगा 'धुरंधर' और 'छावा' का रिकॉर्ड
पवन और ज्योति का चल रह है तलाक केस
पवन सिंह और ज्योति सिंह का तलाक का केस चल रहा है। दोनों ने एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पवन और ज्योति का रिश्ता टूटने के कगार पर है। इस पूरे विवाद के बीच पवन सिंह की तीसरी शादी की खबर भी चर्चा में है। पवन का नाम महिमा सिंह के साथ जुड़ रहा है। दोनों हर जगर साथ में दिखाई दे रहे हैं। हालांकि दोनों अपने रिश्ते पर चुप्पी साधे हुए हैं।