मैडॉक फिल्म्स के हॉरर यूनिवर्सिटी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'थामा' का टीजर रिलीज हो गया है। 'थामा' में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म इस साल दीवाली पर रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ था। पहली बार आयुष्मान और रश्मिका साथ में काम कर रहे हैं। इससे पहले मैडॉक यूनिवर्स की 'स्त्री', 'स्त्री 2', 'मुंज्या' बड़ी हिट रही थी।
'थामा' इस यूनिवर्स की पहली हॉरर- कॉमेडी लव स्टोरी है। टीजर में रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना को साथ में दिखाया जाता है और एक सवाल सुनाई देता है, 'रह पाओगी मेरे बिना 100 साल तक। जवाब मिलता है, '100 साल तो क्या, एक पल के लिए भी नहीं'। इसके बाद परेश रावल और नवाजुद्दीन की झलक दिखाई जाती है। टीजर में प्रहलाद चा को देखकर फैंस चौंक गए।
यह भी पढ़ें- सलमान का वर्किंग स्टाइल, हिंदी भाषा की दिक्कत, क्यों फ्लॉप हुई सिकंदर?
हॉरर कॉमेडी से भरपूर है 'थामा' का टीजर
टीजर के आखिरी में नवाजुद्दीन कहते हैं, 'क्या हुआ रुक क्यों गए। पिछले 75 सालों में मैंने कोई रोमांस नहीं देखा चालू रखो'। वह इस फिल्म में पिशाच का किरदार निभा रहे हैं। लंबे समय बाद नवाजुद्दीन बड़े पर्दे पर निगेटिव रोल में दिखाई देंगे। फिल्म का टीजर दर्शकों को काफी पसंद आया है। खासतौर से नवाजुद्दीन की जबरदस्त डायलॉग डिलवरी। दर्शक इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
फिल्म का निर्माण दिनेश विजन ने किया है और निर्देशन आदित्य सरपोतदार है। आदित्य ने इससे पहले मुंज्या का निर्देशन किया था जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी। 'थामा' में क्या कुछ नया होने वाला है। इसे देखने के दर्शक काफी एक्साइटेड है।
यह भी पढ़ें- नहीं रहे '3 इडियट्स' फेम अच्युत पोतदार, 125 फिल्मों में किया था काम
वैंपायर पर बनी है फिल्म
फिल्म में वैंपायर की कहानी को दिखाया जाएगा। 'थामा' की कहानी 'स्त्री' और 'भेड़िया' से कनेक्टेड होगी। फिल्म के निर्माता ने 'थामा' को दो पार्ट में रिलीज करने का प्लान बनाया है। यह फिल्म दर्शकों को कितना डराती है और कितना हंसाती है? इसका पता जल्द चलेगा।