दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल का हाल ही में वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में बाबिल ने कई स्टार्स का नाम लेते हुए कहा था कि बॉलीवुड बहुत ही फेक है। उन्होंने बॉलीवुड को गंदा कहा था। वीडियो में वह काफी इमोशनल नजर आए थे। वीडियो को देखने के बाद फैंस को बाबिल की चिंता हो रही थी। अब बाबिल की टीम की तरफ से स्टेंटमेंट जारी किया गया है।
इस स्टेंटमेंट को बाबिल की मां सुतापा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। टीम ने अपने बयान में कहा, 'पिछले कुछ सालों में बाबिल ने अपनी एक्टिंग और मेंटल हेल्थ के बारे में खुलकर बात करने के लिए खूब प्यार और सम्मान पाया है। हर इंसान की तरह बाबिल के लिए भी कुछ दिन मुश्किल भरे हो सकते हैं। बाबिल भी इस समय मुश्किल दिनों से गुजर रहे हैं। हम उनके सभी शुभचिंतकों को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि बाबिल पूरी तरह से सुरक्षित हैं और जल्द ही बेहतर महसूस करेंगे'।
ये भी पढ़ें- इरफान खान के बेटे बाबिल ने बॉलीवुड को बताया गंदा, स्टार किड्स को कोसा
बाबिल की टीम ने दी सफाई
टीम ने आगे कहा, 'वायरल वीडियो को गलत तरीके से समझा गया है। उसका गलत मतलब निकाला गया है। वीडियो में बाबिल ने अनन्यां पांडे, शनाया कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव और अरिजीत सिंह के काम की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि ये लोगों भारतीय सिनेमा को बेहतर बनाने में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। उनकी बातों में इन कलाकारों के जुनून और सच्चाई के लिए सम्मान था।
मीडिया और लोगों से अपील की है कि वे वीडियो के छोटे छोटे हिस्सों को देखकर जल्दबाजी ने करें बल्कि बाबिल के शब्दों को समझने की पूरी कोशिश करें'।
ये भी पढ़ें- क्या है एक्टर्स की फोटो पर दूध चढ़ाए जाने की सच्चाई, नानी ने बताया
क्या था मामला?
बाबिल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में बाबिल रोते हुए नजर आए थे। उन्होंने कहा था, बॉलीवुड फेक है, सबसे ज्यादा फेक है। बहुत गंदा है। मैं भी इस इंडस्ट्री का हिस्सा हूं। कुछ लोग हैं जो इसे बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सब फेक है। हालांकि बाबिल ने इस वीडियो को शेयर करने के तुरंत डिलीट कर दिया था। उनका वीडियो तब तक रेडिट से वायरल हो गया था। एक तरफ जहां फैंस को उनकी चिंता हो रही थी। वहीं, कुछ यूजर्स ने बाबिल को ट्रोल भी किया था। बाबिल ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट कर दिया है। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो बाबिल की हाल ही में फिल्म 'लॉगआउट' जी5 पर स्ट्रीम हुई थी।
,