टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' दर्शकों का फेवरेट शो है। शो में दर्शकों को खूब सारा ड्रामा देखने को मिलता है। यह शो एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है। इस गेम के जरिए कई लोगों को पहचान मिली है। वहीं, कई लोगों की पर्सनल लाइफ काफी प्रभावित हुई है। इस लिस्ट में अभिषेक बजाज, मुनव्वर फारुकी, कविता कौशिक का नाम शामिल हैं। ये सभी लोग शो के अलग-अलग सीजन में शामिल हुए थे लेकिन गेम के दौरान इनकी पर्सनल लाइफ की जमकर धज्जियां उड़ी थी।
शो में अभिनेता अभिषेक बजाज बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं। गेम के बाहर उनकी एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल चौंकाने वाले खुलासे कर रहे हैं। घर में अभिषेक ने किसी को नहीं बताया कि वह शादीशुदा है। अभिषेक की एक्स वाइफ आकांक्षा ने उन पर धोखा देना आरोप लगाया है। आकांक्षा का कहना है कि वह सिर्फ लोगों को अभिषेक का सच बताना चाहती है। वह गेम में जिस तरह से खुद को दिखा रहे हैं वैसे बिल्कुल भी नहीं है।
यह भी पढ़ें- जोहरान ममदानी बने न्यूयॉर्क के मेयर, ट्विटर पर मीरा नायर को क्यों खोजने लगे लोग?
इन कंटेस्टेंट्स की पर्सनल लाइफ पर मचा था बवाल
मुनव्वर फारुकी
बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारुकी जब गेम में थे तब उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर जमकर बवाल हुआ था। मुनव्वर के लव अफेयर्स का खुलासा हुआ था जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था। उन्हें उनकी जबदस्त फैन फॉलोइंग का फायदा मिला। मुनव्वर ने शो से निकलते ही शादी कर ली थी। कॉमेडियन की शादी की खबर ने भी फैंस को चौंका दिया था।
एलिस कौशिक
एलिस कौशिक ने शो पर खुलासा किया था वह अपने बॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लों से जल्द शादी करेंगी। दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं। जब कंवर से एलिस को लेकर सवाला पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि हम दोनों अच्छे दोस्त है लेकिन मैंने उनसे शादी का कोई वादा नहीं किया है। इसके बात को जानने के बाद एलिस बुरी तरह से टूट गई थी।

ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार
'बिग बॉस 17' में ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार दोनों ने एंट्री ली थी। शो में आने से पहले दोनों का ब्रेकअप हो गया था। दोनों के ब्रेकअप के दौरान हुई बातों का खुलासा शो पर हुआ था। अभिषेक और ईशा ने एक-दूसरे पर जमकर कीचड़ उछाला था। अब दोनों अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं। ईशा और अभिषेक साथ में टीवी शो 'पति, पत्नी और पंगा' कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- 'घर का पंडित चोर है,' सुनीता के बयान पर गोविंदा ने मांगी माफी
रुबीना दिलैक और अभिनव
रुबीना दिलैक अपने पति अभिनव के साथ 'बिग बॉस 14' में शामिल हुई थीं। शो पर उन्होंने बताया था कि हम दोनों तलाक लेने वाले थे। यह शो ही एक माध्यम था जहां पर साथ में समय बिताकर एक-दूसरे को समझ सकते हैं। इस खबर को जानकर फैंस हैरान हो गए थे।

कविता कौशिक
टीवी अभिनेत्री कविता कौशिक ने भी 'बिग बॉस 14' में हिस्सा लिया था। इस शो में उनकी अगल छवि नजर आईं। सलमान से भी उनकी अक्सर बहत हो जाती थी। शो में उनका एग्रेसिव नेचर नजर आया। कविता खुद वीकेंड का वार पर घर छोड़कर चली गई थी।

मधुरिमा तुली
अभिनेत्री मधुरिमा तुली ने नेशनल टीवी पर अपने एक्स बॉयफ्रेंड विशाल सिंह को पैन से मारा था। इस घटना के बाद उन्हें घर से बाहर कर दिया गया था। मधुरिमा को उनकी इस हरकत के लिए जमकर ट्रोल किया गया था।
