logo

ट्रेंडिंग:

'घर का पंडित चोर है,' सुनीता के बयान पर गोविंदा ने मांगी माफी

गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा अपने बयानों को लेकर चर्चा में चर्चा में रहती हैं। हाल ही में सुनीता ने अपने परिवार के पंडित को चोर बताया है।

govinda

अभिनेता गोविंदा, Photo Credit: Govinda Insta Handle

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं। उनका हर बयान सोशल मीडिया पर वायरल होता है। हाल ही में सुनीता पारस छाबड़ा के शो में पहुंची थीं जहां उन्होंने अपने परिवार के पंडित मुकेश शुक्ला को चोर बताया था। उनके इस बयान ने हंगामा मचा दिया था। इस बयान के लिए गोविंदा ने माफी मांगी है।

 

गोविंदा ने सुनीता के बयान को अपमानजनक बताया है। 4 नवंबर को गोविंदा ने लाइव स्ट्रीम वीडियो में कहा, 'मेरी पत्नी ने पॉडकास्ट पर पंडित मुकेश शुक्ला के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की हैं। मैं इसकी निंदा करता हूं और तहे दिल से माफी मांगता हूं।' 

 

यह भी पढ़ें- पान मसाला का विज्ञापन करना सलमान को पड़ा भारी, कंज्यूमर कोर्ट ने भेजा नोटिस

गोविंदा ने पंडित मुकेश शुक्ला से मांगी माफी

गोविंदा ने कहा, 'मैं आप सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि मेरे घर परिवार के पंडित जी आदरणीय शुक्ला जी बड़े ही योग्य, प्रामाणिक, बड़े गुणी और यज्ञ विधि समझने वाले उत्तर प्रदेश के चुनिंदा लोगों में आते हैं। आपके पिताजी आदरणीय जटाधारी जी से हमारा परिवार जुड़ा रहा है। हमारी जो आदरणीय धर्मपत्नी हैं , आपके विषय में उन्होंने अपशब्द कहे मैं इसके लिए क्षमा मांगता हूं और इन बातों का खंडन करता हूं क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि आप बहुत ही सरल व्यक्ति है और जिससे जुड़ जाएं तो फिर इधर-उधर नहीं देखते हैं।'

 

उन्होंने आगे कहा, 'पंडित मुकेश शर्मा और उनके परिवार ने हमारा मुश्किल समय में साथ दिया। आपकी कृपा हमेशा मेरे परिवार पर बनी रहे। धन्यवाद।'

 

यह भी पढ़ें-  'पाइल्स-फाइल्स को मिल रहे नेशनल अवॉर्ड,' प्रकाश राज ने ऐसा क्यों कहा?

 

सुनीता अहूजा ने क्या कहा था?

 

सुनीता ने पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में गोविंदा की पंडितों से सलाह लेने पर बात की थी। पॉडकास्ट में पारस ने कहा था कुछ पंडितों का इरादा सही नहीं होता है। इस पर सुनीता ने तुरंत कहा था, 'हमारे घर में भी गोविंदा का पंडित है। वह वैसा ही है। पूजाएं करवाता है, 2 लाख रुपये चार्ज करता है। मैंने उससे कई बार कहा है कि तुम खुद अपनी पूजा किया करो। उनकी कराया हुआ पूज- पाठ काम नहीं आएगा। भगवान वही प्रार्थनाएं स्वीकार करता है जो तुम खुद करोगे। मैं इस सब विश्वास नहीं करती हूं। मैं तो दान- पुण्य या अच्छे काम अपने हाथों से करती हूं अपने कर्म के लिए। डरने वाला डर जाता है। मैं इस बात में यकीन नहीं रखती हूं कि 2 लाख का हवन कराने से मेरा परिवार खुद रहेगा। सब लोग चोर होते हैं।'

 

सुनीता ने आगे कहा, 'चीची जिस सर्कल में बैठते हैं, वहां मूर्ख राइटर हैं। जो राइटर कम और मूर्ख ज्यादा है। वे उसे बेवकूफ बनाते हैं और बकवास सलाह देते हैं। उसे अच्छे लोग नहीं मिलते और वे मुझे पसंद नहीं करते हैं क्योंकि मैं सच्चाई बोलती हूं।'

Related Topic:#Govinda

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap