55वें केरल स्टेट फिल्म अवार्ड समिति के अध्यक्ष, ऐक्टर और डायरेक्टर प्रकाश राज ने नेशनल फिल्म अवार्ड में ममूटी को अवार्ड न दिए जाने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म को नेशनल अवार्ड दिए जाने को लेकर केंद्र की सरकार पर तंज कसा है। मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार ममूटी को 55वें केरल राज्य फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर का सम्मान दिया गया था। ममूटी को अभी तक कोई भी नेशनल अवार्ड नहीं दिया गया है। 
 
प्रकाश राज ने कहा, 'मुझे यह बोलने में कोई आपत्ति नहीं हैं कि नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के साथ कॉम्प्रोमाइज किया जाता है। मुझे केरल के फिल्म कमेटी का अध्यक्ष होने पर बहुत गर्व है। उन्होंने जब मुझे बुलाया था तो साफ कहा था कि हमें एक आउटसाइडर चाहिए जो अनुभवी हो। हम कमेटी में कोई दखल नहीं देंगे और आपको अपना फैसला लेने देंगे।' 
 
यह भी पढ़ें- अचानक बिग बॉस 19 से बाहर क्यो निकल गए प्रणित मोरे? खुद सलमान खान ने बताया
प्रकाश का विवेक पर तंज
प्रकाश राज ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म को नेशनल अवार्ड दिए जाने पर सरकार को घेरा है। इस पर उन्होंने कहा, 'नेशनल अवार्ड में ऐसा कुछ नहीं हो रहा। हम ऐसा देख भी नहीं पा रहे हैं। जब फाइल्स और पाइल्स को ढेरों अवॉर्ड मिल रहे हैं। जब इस तरह की जूरी हो और इस तरह की नेशनल गवर्नमेंट हो तो वह ममूटी को डिजर्व नहीं करते।' 
'द कश्मीर फाइल्स' 
'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी थी। मार्च 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बहुत सुर्खियां बटोरी थी। इसमें धर्म के नाम पर हुए नरसंहार के बारे में दिखाया गया था। अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार जैसे ऐक्टर ने काम किया था। इस फिल्म के लिए बेस्ट फीचर फिल्म और एक्ट्रेस पल्लवी जोशी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड दिया गया था। 
 
यह भी पढ़ें- 60वें जन्मदिन पर शाहरुख ने नहीं की फैंस से मुलाकात, सुबह से कर रहे थे इंतजार
7 बार मिला ममूटी को अवार्ड
ममूटी पहले बेस्ट ऐक्टर कैटेगरी में तीन बार नेशनल अवार्ड जीत चुके हैं। 'ब्रमयुगम' के लिए उनको बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था। केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड के तहत दिया गया यह अवार्ड इस कैटगरी में उनको मिला सातवां खिताब है। प्रकाश राज को भी नेशनल फिल्म अवार्ड दिया जा चुका है। उनको पहला नेशनल अवार्ड साल 1997 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘इरुवर’ के लिए दिया गया था।