'बिग बॉस 19' अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। शो का फिनाले होने में 2 हफ्ते बचे हुए हैं। घर में कंटेस्टेंट्स के बीच खूब सारा ड्रामा देखने को मिल रहा है। मेकर्स ने हाल ही में शो का नया प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो में मालती चाहर और फरहाना भट्ट के बीच में झगड़ा होता है।

 

दोनों के बीच का झगड़ा इतना एग्रेसिव हो जाता है कि मालती फरहाना को लात मार देती हैं। टिकट टू फिनाले टास्क में मालती की वजह से फरहाना हार जाती हैं। इसके बाद से फरहाना मालती से गुस्सा है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

 

यह भी पढ़ें-  कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर चलाई थी गोली, दिल्ली में कैसे पकड़ा गया शूटर?

मालती ने फरहाना को मारी लात

प्रोमो में फरहाना शहबाज से कहा, 'देख टिशूज कैसे पड़े हुए हैं? सामान सिर्फ यूज करना है। सामने से मालती कहती हैं कि फरहाना टेबल पर से पैर हटा मुझे सामान लेना है लेकिन फरहाना पैर नहीं हटाती हैं। मालती गुस्से में फरहाना के पैर पर लात मारती हैं और वहां से चली जाती हैं। इस पर फरहाना ने कहा, 'ऐसे ही लात मारकर तुझे बाहर निकाल दूंगी।' इसके बाद दोनों में जमकर बहस होती है। सोशल मीडिया पर शो का यह प्रोमो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें- पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना के बीच आई 'मिस्ट्री गर्ल' कौन है? चर्चा समझिए

मालती ने तान्या को मारा था थप्पड़

मालती का इससे पहले तान्या मित्तल से झगड़ा हुआ था। नॉमिनेशन टास्क के दौरान तान्या ने मालती के होंठ पर स्टैंप लगाया था। तान्या पर भड़कते हुए मालती ने उन्हें थप्पड़ जड़ने के लिए हाथ उठाया था लेकिन मारा नहीं था। हालांकि तान्या ने नॉमिनेशन टास्क के दौरान कहा था, 'तूने तो थप्पड़ मार ही दिया ना।' इस हफ्ते घर में टिकट टू फिनाले टास्क हुआ। टिक्ट टू फिनाले टास्क गौरव खन्ना ने जीता है। इस टास्क को जीतकर वह घर के पहले फाइनलिस्ट बन गए हैं।