कपिल शर्मा ने कुछ महीनों पहले कनाडा में अपना कैफे खोला था लेकिन उनके कैफे पर बार-बार फायरिंग हो रही थी। अब दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने कैप्स कैफे पर फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी शूटर बंधु मान सिंह सेखों को गिरफ्तार कर लिया है। बंधु मान सिंह सेखों गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की गैंग से जुड़ा हुआ है। फायरिंग की घटना के बाद बंधु मान भारत लौटा था।
पुलिस के लिए बंधु मान सिंह सेखों की गिरफ्तारी अहम मानी जा रही है। वह कैप्स कैफे में हुई फायरिंग का मुख्य शूटर बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना के बीच आई 'मिस्ट्री गर्ल' कौन है? चर्चा समझिए
कनाडा से भारत भागा बंधु मान सिंह सेखों
शूटर बंधु मान सिंह सेखों का संपर्क लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मोस्ट वॉटेंड गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लन से भी था। कनाडा में कपिल के कैप्स कैफे पर फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपी बधु मान सिंह सेखों भारत भाग आया। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने उसे दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया।
फायरिंग के हमले पर कपिल ने दिया बयान
कपिल ने अपनी फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' के ट्रेलर लॉन्च पर कैफे पर हुई फायरिंग पर कहा, 'मुझे लगता है कि नियम तो हैं और पुलिस के पास शायद कंट्रोल करने का अधिकार नहीं है लेकिन जब हमारा मामला हुआ तो यह फेडरल गवर्नमेंट के पास गया और कनाडा के संसद में भी इस पर चर्चा हुई थी।'
यह भी पढ़ें- धर्मेंद्र के जाने के बाद हेमा मालिनी का पहला पोस्ट, 10 तस्वीरों में क्या दिखाया?
उन्होंने आगे कहा, 'हर घटना के बाद हमारे कैफे को उतनी ही बड़ी ओपनिंग मिली। इसलिए अगर ऊपर वाला मेरे साथ हैं तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है। मुझे वहां से बहुत से लोगों को फोन आए जिन्होंने मुझे बताया कि वहां बहुत कुछ हो रहा ह लेकिन मेरे कैफे पर गोलीबारी की खबर बन गई। अब वहां कानून व्यवस्था की स्थिति को सुधारने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।'
कब- कब हुआ था कपिल के कैफे पर हमला?
कपिल के कैप्स कैफे पर पहला हमला जुलाई 2025 में हुआ था। उसके बाद अगस्त में दूसरा और अक्टूबर में तीसरा हमला हुआ था।