logo

ट्रेंडिंग:

धर्मेंद्र के जाने के बाद हेमा मालिनी का पहला पोस्ट, 10 तस्वीरों में क्या दिखाया?

लंबी बीमारी के बाद धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया और उनके परिवार की ओर से पहली प्रतिक्रिया में हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट साझा कर उन्हें अपना सब कुछ बताया है।

Hema & Dharmendra

हेमा और धर्मेंद्र, Photo Credit- X @dreamgirlhema

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र का सोमवार 24 नवंबर को निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे और अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उनका इलाज घर पर ही चल रहा था। धर्मेंद्र के निधन के बाद उनके परिवार की ओर से पहली बार बयान सामने आया है। उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने लगभग कई तस्वीरें पोस्ट की और बताया कि धर्मेंद्र उनके लिए सब कुछ थे।

 

हेमा मालिनी ने अपनी पोस्ट में धर्मेंद्र के साथ अपने और बेटियों के रिश्ते के बारे में बातें शेयर कीं। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र उनके लिए सब कुछ थे और वह हमेशा अच्छे और बुरे समय में उनके साथ खड़े रहे।

 

यह भी पढ़ें- स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 का पार्ट-1 रिलीज, नए साल पर आएगा फाइनल एपिसोड

हेमा का पोस्ट

 

हेमा मालिनी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, 'असल में वह मेरे लिए सब कुछ थे! प्यारे पति, हमारी दो बेटियों, ईशा और अहाना के प्यारे पिता, दोस्त, फिलॉसफर, गाइड, कवि, जरूरत के हर समय मेरे 'गो टू' इंसान। हमेशा अच्छे और बुरे समय में मेरे साथ रहे हैं। उन्होंने अपने आसान, दोस्ताना व्यवहार से मेरे परिवार के सभी सदस्यों को अपना बना लिया था, हमेशा उन सभी में प्यार और दिलचस्पी दिखाते थे।'

 

हेमा ने आगे लिखा, 'एक पब्लिक पर्सनैलिटी के तौर पर, उनका टैलेंट, उनकी पॉपुलैरिटी के बावजूद उनकी शालीनता और उनकी यूनिवर्सल अपील ने उन्हें सभी लेजेंड्स के बीच एक यूनिक आइकन के रूप में अलग बनाया। फिल्म इंडस्ट्री में उनकी शोहरत और कामयाबियां हमेशा रहेंगी।'

 

यह भी पढ़ें- 252 करोड़ की ड्रग्स केस में ओरी से 8 घंटे हुई पूछताछ, बाकियों का भी आएगा नंबर?

 

'मेरा पर्सनल नुकसान'

हेमा मालिनी ने बताया कि यह मेरा पर्सनल नुकसान है जिसको शब्द में नहीं बताया जा सकता है। उन्होंने लिखा, 'यह मेरा पर्सनल नुकसान शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता और जो खालीपन पैदा हुआ है, वह कुछ ऐसा है जो मेरी बाकी जिंदगी रहेगा। सालों तक साथ रहने के बाद, मेरे पास कई खास पलों को फिर से जीने के लिए बहुत सारी यादें बची हैं।'

 

इस पोस्ट के बाद फैंस के रिएक्शन लगातार सामने आ रही हैं। दोनों की जोड़ी हमेशा से फैंस की पसंदीदा रही है। फिल्म 'शोले' में उनकी केमिस्ट्री को सबसे ज्यादा सराहा गया था। उन्होंने कई फिल्मों में साथ काम किया था। परिवार ने गुरुवार को धर्मेंद्र की प्रेयर मीट रखी है, जिसमें परिवार, दोस्त और इंडस्ट्री से जुड़े लोग शामिल होकर सुपरस्टार को याद करेंगे।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap