'बिग बॉस 19' टीवी का सबसे कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो है। शो के दर्शकों के लिए गुड न्यूज आ रही है। शो दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है और टीआरपी की लिस्ट में अच्छा परफॉर्म कर रहा है जिसकी वजह से 'बिग बॉस 19' को एक महीने का एक्सटेंशन मिल सकता है। पहले शो का फिनाले 7 दिसंबर को होना था।
अगर शो को एक्सटेंशन मिलता है तो 4 हफ्तों के लिए फिनाले डेट आगे पुश हो जाएगी। इसका मतलब है कि फिनाले वीक अगले साल जनवरी में होगा। मेकर्स ने अभी तक एक्सटेंशन की खबर को कंफर्म नहीं किया है। शो को एक्सटेंशन मिला है या नहीं। इसका खुलासा शो के होस्ट सलमान खान करेंगे। इससे पहले भी बिग बॉस के पुराने सीजन्स को एक्सटेंशन मिल चुका है।
यह भी पढ़ें- फरहान की फिल्म '120 बहादुर' का ट्रेलर हुआ रिलीज, भारत- चीन युद्ध पर बनी है फिल्म
गेम में छाए ये कंटेस्टेंट
शो में तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, कुनिका सदानंद, अभिषेक बजाज, अमाल मलिक समेत कई कंटेस्टेंट्स अपनी गेम से दर्शकों को इंप्रेस कर रहे हैं। कुछ सदस्यों की गेम पहले से बेहतर हुई है। इस लिस्ट में मृदुल तिवारी और गौरव खन्ना का नाम शामिल है। अब गौरव फ्रंटफूट पर आकर गेम खेल रहे हैं। वहीं, घर में मृदुल तिवारी की गेम पहले से थोड़ी बेहतर हुई है। शो को आन एयर हुए 2 महीने बीत चुके है। हालांकि शो का विनर कौन बनेगा? यह बताना अभी बहुत मुश्किल है क्योंकि घर में कंटेस्टेंट्स के बीच में हर हफ्ते समीकरण बदलते हैं।
घर में हुआ कैप्टेंसी टास्क
घर में कैप्टेंसी टास्क हुआ। टास्क के दौरान म्यूजिकल गिटार पर घरवालों को नाचना है। टास्क के दौरान मृदुल और फरहाना एक दूसरे के साथ धक्का मुक्की करते दिखाई देते हैं। इसके बाद अभिषेक बजाज और नीलम के बीच में भी झगड़ा होता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि कैप्टेंसी टास्क कौन जीतता है?
यह भी पढ़ें- 'आज की रात से परेशानी नहीं', 'थामा' की आलोचना करने वालों पर भड़के डायरेक्टर
प्रणित मोरे की हुई वापसी
शो में स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणित मोरे की वापसी हो गई है। पिछले हफ्ते प्रणित को डेंगू की वजह से घर बाहर कर दिया गया था। हालांकि वह अपने घर नहीं गए थे। अब प्रणित ठीक हो चुके हैं और उन्होंने घर में फिर से वापसी कर ली है। प्रणित की वापसी से घर में उनके दोस्त बेहद खुश है। उन्हें फैंस का फुल सपोर्ट मिल रहा है।
इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए अशनूर कौर, नीलम गिरी, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट और अभिषेक बजाज नॉमिनेटेड हैं।


