आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 125 करोड़ रुपये की कमाई की है लेकिन फिल्म के गानों की जमकर आलोचना हुई।
दिनेश विजान की इस हॉरर- कॉमेंडी फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है। फिल्म के निर्देशक आदित्य सरपोतदार ने थामा के गानों को लेकर हो रही आलोचना पर अपना जवाब दिया है।
यह भी पढ़ें- रूस से युद्ध के बीच यूक्रेन क्यों पहुंच गईं एंजेलिना जोली?
गानों की आलोचनाओं पर आदित्य ने दिया रिएक्शन
निर्देशक आदित्य सरपोतदार ने इससे पहले 'मुंज्या' डायरेक्ट की थी। उन्होंने Screen को दिए इंटरव्यू में कहा, 'फिल्म के गानों की आलोचना करना गलत है। गाने फिल्म की दुनिया के बारे में बताते हैं। ये सभी चीजें मार्केटिंग तकनीक है जो आपके एक फिल्म में ले जाती है। यह मायना रखता है फिल्म आपको अंत में क्या देती है। मेरे लिए ये गाने मेरी कहानी को बताने का एक तरीका है। मेरे लिए यह कभी भी फिल्म में आइटम नंबर फिल्म नहीं है।'
सरपोतदार ने आगे कहा, 'यही ऑडियंस थी जिन्हें 'मुंज्या' में 'तरस' और 'आज की रात' पसंद आया था। तब तो किसी को कोई दिक्कत नहीं थी लेकिन अब परेशानी हो रही है। मुझे लगता है कि कुछ लोग जरूरत से ज्यादा ही रिएक्ट कर रह हैं।'
निर्देशक ने रचनात्मक प्वाइंट पर सफाई देते हुए कहा कि 'थामा' की पिशाची दुनिया में जरूरत से ज्यादा दिखाने की जरूरत थी। उन्होंने कहा कि लोग देखने से पहले निर्णय लेते हैं लेकिन उन्हें खुशी है कि वे फिर भी फिल्म देखने आए।
यह भी पढ़ें- अभिषेक बजाज से मुनव्वर फारुकी तक, इन कलाकारों की पर्सनल लाइफ की उड़ी धज्जियां
कब रिलीज हुई थी थामा?
'थामा' 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में आयुष्मान, रश्मिका, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल मुख्य भूमिका में हैं। थामा हॉरर यूनिवर्स की पहली लव स्टोरी है। मेकर्स ने अपनी अपकमिंग हॉरर- कॉमेडी फिल्म 'शक्ति शालिनी' की अनाउसमेंट कर दी है। यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अनीत पड्डा मुख्य भूमिका में हैं।