शोले मूवी में सनकी जेलर की भूमिका निभाकर दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ने वाले मशहूर ऐक्टर असरानी का सोमवार को मुंबई में निधन हो गया। वह 84 साल के थे। चार दिन पहले उन्हें सांस लेने में तकलीफ के बाद जुहू स्थित भारतीय आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार दोपहर 3 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। असरानी करीब 300 से ज्यादा फिल्में कर चुके थे। असरानी के निधन पर बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों ने दुख जताया है।

 

असरानी का जन्म 1 जनवरी 1941 को राजस्थान के जयपुर में हुआ था। उन्होंने राजस्थान कॉलेज, जयपुर से अपनी पढ़ाई पूरी की थी। उनके मैनेजर बाबूभाई थिबा ने बताया कि असरानी के फेफड़ों में पानी भर गया था। उन्होंने कहा, 'वह कुछ दिनों से अस्वस्थ थे लेकिन आज उनका निधन हो गया। यह हमारे लिए बहुत बड़ी क्षति है।' पांच दशकों से भी ज्यादा लंबे करियर में असरानी ने 300 से ज्यादा फिल्मों में ऐक्टिंग की थी। हिंदी सिनेमा के सबसे बहुमुखी कलाकारों में शामिल असरानी ने 'शोले', 'नमक हराम', 'गुड्डी', 'बावर्ची', 'छोटी सी बात', 'चुपके-चुपके' और 'पति पत्नी और वो' जैसी फिल्मों में ऐक्टिंग कर चुके थे।

 

यह भी पढ़ें-  इंदौर की बहू बनने वाली हैं स्मृति मंधानाबॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल ने किया खुलासा

इन फिल्मों को डायेरेक्ट कर चुके थे असरानी

असरानी ने न केवल कॉमेडी बल्कि कुछ फिल्मों में निगेटिव रोल भी निभाए और 'चला मुरारी हीरो बनने' नामक मूवी का डायरेक्शन भी किया। असरानी ने 2017 के एक इंटरव्यू में कहा था, 'रंगमंच कलाकारों को निखारता है और सिनेमा में इस्तेमाल करना जरूरी है लेकिन दर्शक अभी भी मुख्यधारा की फिल्मों को ज्यादा पसंद करते हैं।'

 

उनका अंतिम संस्कार सोमवार शाम सांताक्रूज श्मशान घाट में परिवार और करीबी मित्रों की मौजूदगी में किया गया है। असरानी के परिवार में सिर्फ उनकी पत्नी हैं।

 

यह भी पढ़ें - BB 19: 30 साल पुरानी बातों को याद कर इमोशनल हुए सलमान, बताया अपना दर्द

फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

असरानी की मौत के बाद बॉलीवुड के कई कलाकारों ने शोक व्यक्त किया है। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'असरानी जी के निधन पर शब्द नहीं हैं। हेरा फेरी से लेकर हैवान तक हमने साथ काम किया। वह बेहद प्यारे इंसान और बेहतरीन कॉमिक एक्टर थे।'

 

डायरेक्टर अनीस बज्मी ने उन्हें 'शानदार एक्टर और बेहतरीन इंसान बताया', जबकि मनोज मुंतशिर और पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है। धवन ने असरानी को भारतीय सिनेमा का 'सच्चा प्रतीक' कहा है।

 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को मशहूर एक्टर गोवर्धन असरानी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि असरानी एक ऐसे कलाकार थे जिन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से भारतीय सिनेमा में खास जगह बनाई। फडणवीस ने कहा कि असरानी लोगों के लिए मनोरंजन का दूसरा नाम बन गए थे।

 

डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने कहा कि अनुभवी एक्टर असरानी को फिल्म ‘शोले’ में जेलर की भूमिका के लिए हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि असरानी इस किरदार के लिए ही बने थे और लोग उनकी यह भूमिका कभी नहीं भूल पाएंगे।

 

वेलकम और सिंह इज किंग जैसी फिल्मों में असरानी के साथ काम कर चुके डायरेक्टर अनीस बज्मी ने कहा कि वह बहुत दुखी हैं। उन्होंने बताया, 'असरानी एक शानदार एक्टर और बहुत अच्छे इंसान थे। उनके साथ काम करना हमेशा सुखद अनुभव रहा। वह शूटिंग के दौरान भी हमें खूब हंसाते थे। मैं उन्हें करीब 40 साल से जानता हूं। उनकी हंसी का अंदाज बिल्कुल अलग था, जिसे कोई और नहीं दोहरा सकता। मुझे उनकी बहुत याद आएगी।'