भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और फिल्म निर्माता और सिंगर पलाश मुच्छल से शादी करने वाली हैं। इस बात का ऐलान पलाश ने किया है। उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि इंडियन क्रिकेटर स्मृति मंधाना जल्द इंदौर की बहू बनने वाली है। पलाश का यह बयान उस समय आया जब स्मृति इंदौर में आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड के खिलाफ 19 अक्टूबर को मैच खेलने वाली हैं।
पलाश और स्मृति के डेटिंग की खबरें लंबे समय से चर्चा में थी। दोनों अक्सर एक- दूसरे के प्रति सोशल मीडिया पर अपना प्यार जताते रहे हैं। हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिलेशनशिप की खबरों को कंफर्म नहीं किया था।
यह भी पढ़ें- BB 19: 30 साल पुरानी बातों को याद कर इमोशनल हुए सलमान, बताया अपना दर्द
कौन हैं पलाश मुच्छल?
पलाश ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'ढिश्कियाऊं' से की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्म 'भूतनाथ रिटर्न्स' में पार्टी तो बनती है हिट गाना गया है। उन्होंने अपनी बहन पलक के साथ कई हिट गाने दिए हैं। उन्होंने सबसे कम उम्र में संगीतकार के रूप में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह बनाई है। पलाश ने सलमान खान की कई फिल्मों में गाना गाया है।
इस समय वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'राजू बैंड वाला' का निर्देशन कर रहे हैं। इस फिल्म में अविका गोर और 'पंचायत' फेम चंदन राय मुख्य भूमिका में हैं।
यह भी पढ़ें- BB 19: वीकेंड पर सलमान ने अमाल को दी आखिरी वार्निंग, शहबाज पर भी फूटा गुस्सा
कौन हैं स्मृति मंधाना?
स्मृति मंधाना ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार हाफ सेंचुरी लगाई थी। वह इस साल की सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह इस समय गजब के फॉर्म में हैं। मंधाना आने वाले मैच में कैसा खेलती हैं? यह देखना दिलचस्प होगा।