'बॉर्डर 2' का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है। यह एक आइकोनिक वॉर ड्रामा मूवी है जिसका निर्माण जेपी दत्ता ने किया है। फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी और सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के निर्माताओं ने हाल ही में टीजर शेयर किया है।

 

टीजर को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म की कहानी 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है। टीजर में सनी, वरुण, दिलजीत और अहान के किरदार का खुलासा हो गया है। फिल्म में सोनम बाजवा, मोना सिंह, मेधा राणा, परमवीर चीमा, गुनीत संधू और अंगद सिंह मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म अगले साल 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

यह भी पढ़ें- YT पर हिट, OTT-फिल्मों में जनता ने भाव नहीं दिया, सुपर फ्लॉप हुए ये कॉमेडियंस

बॉर्डर 2 का टीजर आउट

टीजर की शुरुआत युद्ध के सीन के साथ होती है। आसमान में सायरन बज रहे हैं। जल से लेकर थल तक हर तरफ भारतीय सेना के जवान अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में सनी कहते हैं, 'तुम जहां से घुसने की कोशिश करोगे, आसमान से, जमीन से, समंदर से सामने एक हिंदुस्तानी फौजी खड़ा मिलेगा। जो आंखों में आंखें डालकर, सीना ठोक कर कहेगा, हिम्मत है तो आजा ये खड़ा है हिंदुस्तान।'

 

टीजर में वरुण धवन आर्मी ऑफिसर, दिलजीत दोसांझ एयरफोर्स ऑफिसर और अहान शेट्टी नेवी ऑफिसर की भूमिका में नजर आए। तीनों सेनाओं के सैनिक बहादुरी से लड़ते दिख रहे हैं। सनी आखिर में सभी सैनिकों से पूछते हैं, 'आवाज कहां तक जाना चाहिए और जवाब मिलता है लाहौर तक।'  यह जवाब हर भारतीय को गर्व से भर देगा। फिल्म का टीजर 2 मिनट 41 सेकंड का है। टीजर को देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

 

 

यह भी पढ़ें- 'धुरंधर' ने अक्षय को बनाया लीजेंड, क्या करते हैं 'रहमान डकैत' के दोनों भाई?

1997 में रिलीज हुई थी 'बॉर्डर'

1997 में 'बॉर्डर' रिलीज हुई थी। यह एक ऐसी फिल्म है जो आज भी स्वतंत्रा दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर टीवी दिखाई जाती है। इस फिल्म का निर्माण भी जेपी दत्ता ने किया था। फिल्म में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना मुख्य भूमिका में थे। 28 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल आ रहा है।