logo

ट्रेंडिंग:

YT पर हिट, OTT-फिल्मों में जनता ने भाव नहीं दिया, सुपर फ्लॉप हुए ये कॉमेडियंस

हम आपको उन स्टैंडअप कॉमेडियन के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने ऐक्टिंग में हाथ आजमाया लेकिन असफल रहे।

Kapil Sharma, Kusha Kapila and anurag Bassi

कपिल शर्मा, कुशा कपिल और अनुराग बस्सी, Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

कहते हैं कि किसी को हंसाना सबसे मुश्किल काम होता है। कई ऐसे स्टैंड अप कॉमेडियन्स हैं जो दुनियाभर में अपने शोज करते हैं। इन कॉमेडियंस की जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं।

 

कॉमेडी में सफलता मिलने के बाद इन कॉमेडियंस को फिल्मों और वेब सीरीज में काम मिलने लगा। कुछ कॉमेडियंस हिट रहे तो कुछ रहे सुपरफ्लॉप। आज हम आपको उन स्टैंडअप कॉमेडियन्स के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने दर्शकों को यूट्यूब पर खूब हंसाया लेकिन पर्दे पर फ्लॉप हो गए।

 

यह भी पढ़ें- 'धुरंधर' ने अक्षय को बनाया लीजेंड, क्या करते हैं 'रहमान डकैत' के दोनों भाई?

कॉमेडियंस जो बॉक्स ऑफिस पर हुए सुपरफ्लॉप

अनुभव बस्सी

 

मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन अनुभव बस्सी की दुनियाभर में फैन फॉलोइंग हैं। उन्होंने साल 2023 में फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में बस्सी ने रणबीर के दोस्त डबास का कैरेक्टर प्ले किया था। उनकी ऐक्टिंग लोगों को इंप्रेस नहीं कर पाई थी। उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था।

 

कपिल शर्मा

 

2007 में कपिल ने 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' का तीसरा सीजन जीता था। इस शो को जीतने के बाद वह कॉमेडी शो में नजर आए। उन्होंने अपने शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' से घर-घर में पहचान बनाई। उन्होंने अपने जोक्स से लोगों को खूब हंसाया। 2015 में कपिल ने 'किस किस को प्यार करूं' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह 'फिरंगी', 'ज्विगाटो' में नजर आए थे। अब उनकी 'किस किस को प्यार करूं 2' रिलीज हुई है। उनकी लगातार तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट गई।

 

सुनील पाल

 

एक समय था जब सुनील पाल को शानदार कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता था। अब वह बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं। वह 'फिर हेरा फेरी' समेत कुछ फिल्मों में नजर आए लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चले।

 

यह भी पढ़ें- 'धुरंधर' में 'रहमान डकैत' को थप्पड़ मारने वाली सौम्या टंडन कौन हैं?

 

कुशा कपिला

 

कुशा कपिला पॉपुलर कॉन्टेंट क्रिएटर हैं। वह अब फिल्मों और सीरीज में काम कर रही हैं लेकन उनकी ऐक्टिंग बहुत ही मोनोटोनस लगती है। वह 'गोस्ट स्टोरीज', 'सूखी', 'सेल्फी' और 'थैक्यू फॉर कमिंग' में नजर आ चुकी हैं।

 

मुनव्वर फारूकी

 

मुनव्वर फारूकी की कॉमेडी को लोग पसंद करते हैं। उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। मुनव्वर ने अपने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत वेब सीरीज 'फर्स्ट कॉपी' के साथ की है। सीरीज में वह किसी अलग अंदाज में नजर नहीं आए। उन्होंने 'मदारी' और 'हल्की सी बरसात' जैसे म्यूजिक वीडियो में काम किया है।

 

डॉली सिंह

 

डॉली सिंह सोशल मीडिया स्टार हैं। उनकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए उन्हें फिल्मों और सीरीज में काम मिला। उन्होंने 'भाग बीनी भाग', 'डबल एक्सएल' और 'थैंक्यू फॉर कमिंग' में काम किया है। वह अपने ऐक्टिंग से लोगों को इंप्रेस करने में नाकमयाब रही।

 

हर्ष बेनिवाल

 

हर्ष बेनिवाल पॉपुलर यूट्यूबर हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 6.9 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। हर्ष ने 'कैंपस डायरीज', 'हू इज योर डैडी' और 'हार्टबीट' सीरीज में नजर आ चुके हैं। उनकी कॉमिक टाइमिंग से लेकर ऐक्टिंग तक सिर्फ आपको बोर करती है।

 

विराज घेलानी

 

कॉन्टेंट क्रिएटर विराज घेलानी को उनकी कॉमेडी के लिए जाना जाता है। उन्होंने विक्की कौशल की फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिटी थी। फिल्म में विराज अपने काम से लोगों को इंप्रेस करने में नाकमयाब रहे थे।

 

एल्विश यादव

 

एल्शिव यादव को यूट्यूब वीडियो से घर-घर में पहचान मिली थी। अब एल्विश रियलिटी शोज में नजर आते हैं। उनका हाल ही में स्पोर्ट्स ड्रामा सीरीज 'औकात से बाहर' रिलीज हुई है। इस सीरीज में वह गांव के लड़के की भूमिका में है जो शहर पढ़ने आया है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap