मैत्री मेकर्स के रविशंकर और नवीन यरनेनी को 'पुष्पा 2' भगदड़ मामले में फिलहाल के लिए राहत मिल गई है। हालांकि उन्हें एक बार फिर कानूनी लड़ाई लड़नी होगी। सुप्रीम कोर्ट के वकील ममिदल थिरुमल राव ने भगवान हनुमान को ह्यूमन फेस के साथ दिखाने के लिए ऋषभ शेट्टी, प्रशांत वर्मा और निर्माताओं के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस फिल्म का निर्माण प्रोडक्शन हाउस मैत्री मेकर्स के बैनर तले हो रहा है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

 

30 अक्टूबर को फिल्म 'जय हनुमान' का पोस्टर आया था। उस पोस्टर में ऋषभ शेट्टी भगवान राम की मूर्ति हाथ में उठाए हुए नजर आए थे। उन्हें हनुमान के पारंपरिक नहीं मानव चहरे के साथ दिखाया है। मेकर्स ने अभी तक फिल्म के रिलीज डेट की अनाउंसमेंट नहीं की है। रिलीज से पहले ही वकील थिरुमल ने नामपल्ली क्रिमिनल कोर्ट में याचिका दायर की और प्रेस मीटिंग में केस के बारे में जानकारी दी।

 

ये भी पढ़ें- किरण ने आमिर को किया था 'धोबी घाट' के सेट पर टॉर्चर, खुद बताई सच्चाई

उन्होंने अपनी याचिका में कहा कि पिछले साल 30 अक्टूबर को हनुमान का टीजर रिलीज किया गया था जिसमें उन्हें आक्रामक रूप में दिखाया गया है। उन्होंने अपनी याचिका में लिखा कि हनुमान को पारंपरिक अवतार में दिखाने की बजाय 'ह्यूमन फेस' के साथ दिखाया गया क्योंकि उस टीजर में भगवान से ज्यादा अवॉर्ड विनर एक्टर पर ध्यान दिया गया था। 

 

जानें क्यों ऋषभ और मेकर्स को मिला नोटिस

 

वकील ने कहा, भगवान हनुमान की बजाय टीजर में ऋषभ शेट्टी पर ध्यान दिया गया था क्योंकि वह अवॉर्ड विनिंग एक्टर है। मैंने क्रिमिनल कोर्ट में याचिका दी था जिसे स्वीकार कर लिया गया। मुझे कोर्ट में साबित करना होगा कि भगवान हनुमान असल में कैसे दिखते हैं। उदाहर के रूप में मैं बताऊंगा कि बाकी देशों में उनके कैसे चित्रित किया गया है। उन्होंने दावा किया कि अगर इसकी परमिशन दी गई तो अन्य फिल्म निर्माता भी देवताओं को सिनेमा में अपने हिसाब से दिखाएंगे। अगर हमने इसे जारी रखा तो आने वाली पीढ़ी को पता नहीं चलेगा कि हनुमान मानव नहीं थे।

 

हमें ये बात हर हालत में साबित करनी होगी। ऐसा वे पैसा कमाने के लिए भगवान गणेष और वराह स्वामी के साथ भी कर सकते हैं। हम ऐसा नहीं होने दे सकते हैं। जय हनुमान साल 2024 की हिट फिल्म हनुमान का सीक्वल है जिसमें दिखाया गया था कि जरूरत पड़ने में उस व्यक्ति में हनुमान जैसी शक्ति आ जाती थी। इस फिल्म में साई तेजा ने लीड रोल प्ले किया था। फिल्म के सीक्वल में राणा दग्गुबती लीड रोल में होंगे।

 

ये भी पढ़ें- 'मैं बहुत घमंडी हो गई थी', ऐसा क्यों बोलीं 'हीरामंडी' की मल्लिकाजान

 

पुष्पा 2 भगदड़ मामला

 

4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर्स में पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग पर भगदड़ मच गई थी। भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी और उसका 8 साल का बच्चा घायल हो गया था। इस केस में कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को जमानत दे दी है और साथ ही पुलिस को आदेश किया है कि प्रोड्यूसर्स को इस केस में गिरफ्तार नहीं करना है।