30वें क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ। भारत की तरफ से वरुण धवन और सामांथा रुथ प्रभु की सीरिज 'सिटाडेल: हनी बनी' को सर्वेश्रेष्ठ विदेशी भाषा सीरीज कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। वहीं, फिल्म कैटेगरी में 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' को नामांकित किया गया। आपको बता दें कि दोनों ही क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स जीतने से चूक गई।

 

इन खबर को जानने के बाद भारतीय फैंस काफी निराश है।  बेस्ट विदेशी भाषा फिल्म की कैटेगरी में 'एमिलिया पेरेज' को क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स मिला है। वहीं, 'सिटाडेल' को हराकर स्क्विड गेम ने अवॉर्ड जीता।

 

ये भी पढ़ें- पिता की सीख को सलमान ने हमेशा रखा याद, इंडस्ट्री को लेकर कही थी ये बात

 

यहां देखें विनर्स की लिस्ट

 

बेस्ट पिक्चर- ओनरा
बेस्ट एक्टर-एड्रियन ब्रॉडी( द ब्रूटलिस्ट)
बेस्ट एक्ट्रेस - डेमी मूर (द सब्सटेंस)
बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर- कीरन कल्किन( ए रियल पेन)
बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस-  ज़ोई सल्डाना (एमिलिया पेरेज)
बेस्ट यंग एक्टर - मैसी स्टेला (My Old Ass)
बेस्ट डायरेक्टर- जॉन एम टू ( विकेड)

 

ये भी पढ़ें- आमिर खान के बेटे के डांस का लोगों ने उड़ाया मजाक, जुनैद ने कही ये बात

 

बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले - Coralie Fargeat ( द सब्सटेंस)
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन - विकेड
बेस्ट फॉरेन लैंगवेज फिल्म - एमिलिया पेरेज
बेस्ट कॉमेडी- ए रियल पेन और डेडपूल & वॉल्वरिन
बेस्ट ड्रामा सीरीज- शोगुन

बेस्ट वीएफएक्स- ड्यून पार्ट 2

बेस्ट कॉमेडी थ्रिलर टीवी सीरीज- बेबी रेनडियर

बेस्ट एनिमेटिड सीरीज- 'एक्स-मेन '97'

बेस्ट टॉक शो- जॉन मुलैनी प्रिजेंट्स: एवरीबडीज इन एलए

बेस्ट हेयर और मेकअप- द सबस्टेंस

बेस्ट विदेशी भाषा सीरीज-स्क्विड गेम

 

पहले ये अवॉर्ड फंक्शन 12 जनवरी को होने वाला था लेकिन अमेरिका के लॉस एजिलेंस में आग लगने के वजह से इस कार्यक्रम को आगे बढ़ा दिया गया।