आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने अपना एक्टिंग डेब्यू फिल्म 'महराजा' से किया था। फिल्म में उनकी दमदार एक्टिंग की लोगों ने जमकर तारीफ की थी। अब उनकी रोम-कॉम मूवी 'लवयापा' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में वह खुशी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। 'लवयापा' में खुशी और जुनैद की रोमांटिक केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया है। हालांकि फिल्म में जुनैद की डांसिंग को लेकर कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
अपने डांस को लेकर जुनैद ने कहा, 'मैं जानता हूं कि अच्छा डांसर नहीं हूं और अगर इसके लिए लोग मुझे ट्रोल कर रहे हैं तो कोई बात नहीं'। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में जुनैद ने कहा कि लोग मुझे मेरे डांस स्टेप के लिए ट्रोल कर रहे हैं। मेरे पास पीआर टीम है जो मुझे इंटरनेट पर क्या चल रहा है। इसके बारे में बताती रहती है।
ये भी पढ़ें- 'लवयापा' या Badass Ravikumar पहले दिन किसका चलेगा जादू, जानें कमाई
'लवयापा' में जुनैद के डांस का लोगों ने उड़ाया मजाक
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं अच्छा डांसर नहीं हूं और लोगों इस वजह से मेरा मजाक उड़ाते हैं। मुझे इस बात की उम्मीद है और मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोचता हूं'। जुनैद ने कहा, 'एक प्वाइंट के बाद मुझे लगता है कि हम बस चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग हमारी फिल्म देखें। जब तक आप फिल्म के बारे में जानते हैं और ये आपको ट्रेलर देखन को मजबूर करती है तो ठीक है। आप मेरा थोड़ा सा मजाक बना सकते हैं'।
इसी इंटरव्यू में जुनैद से पूछा गया कि आपको फ्राइडे का प्रेशर है। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे कोई दबाव महसूस नहीं हो रहा है। मैं इतने इवेंट्स कर रहा हूं, इतने ज्यादा प्रमोशन्स, लोगों से मिल रहा हूं इसलिए मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं। मेरे लिए सबकुछ पहली बार है। मैं लोगों से बात कर रहा हूं।
ये भी पढ़ें- चोपड़ा सिस्टर्स में सबकुछ ठीक? परिणीति ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
'लवयापा' के साथ रिलीज हुईं ये फिल्में
'लवयापा' के साथ बॉक्स ऑफिस पर Badass Ravikumar रिलीज हुई है। इसी के साथ बॉक्स ऑफिस पर जब वी मेट, पद्मावत समेत कई फिल्में री रिलीज हुई है। लवयापा पहले दिन कितने करोड़ का बिजनेस करती हैं। इसके लिए हमें ऑफिशियल आंकड़े आने का इंतजार करना होगा।