आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर्स में भीड़ उमड़ रही है। यह एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है जिसमें सबसे ज्यादा तारीफ अक्षय खन्ना की हो रही है। अक्षय ने फिल्म में रहमान डकैत का किरदार निभाया है। वह सभी कलाकारों पर भारी पड़े हैं। 

 

फिल्म में अक्षय के अलावा रणवीर सिंह, संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल ने मुख्य भूमिका निभाई है। आर माधवन अपने काम की वजह से हमेशा लाइमलाइट में बने हुए थे लेकिन इस बार अक्षय ने बाजी मार ली। आर माधवन ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अक्षय को मिल रही लाइमलाइट पर अपना रिएक्शन दिया है।

 

यह भी पढ़ें- TVF में साइड रोल निभाने वाली मानवी गगरू कैसे बनीं 'फॉर मोर शॉट्स' की लीड?

अक्षय की सक्सेस पर बोले आर माधवन

आर माधवन ने कहा, 'नहीं, मैं बिल्कुल भी निगेटिव महसूस नहीं कर रहा हूं। मैं अक्षय को मिल रही तारीफ से बहुत खुश हूं। वह इस तारीफ के हकदार हैं। अक्षय काफी टैलेंटेड और ग्राउंडेड अभिनेता हैं। वह चाहते तो हर जगह इंटरव्यू दे सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। वह अपने नए घर में बैठे हैं और शांति एन्जॉय कर रहे हैं'

 

उन्होंने आगे कहा, 'वह हमेशा से यह करते आए हैं और यही कर रहे हैं। वह किसी चीज की परवाह नहीं करते हैं। वह एक अलग लेवल के ऐक्टर हैं। उनके लिए सक्सेस और फेलियर दोनों ही एक जैसी हैं'

 

यह भी पढ़ें- चैरिटी के बहाने एक-दूसरे से भिड़ क्यों गए मुनव्वर फारूकी और एल्विश यादव?

'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

जलन पर बात करते हुए आर माधवन ने कहा कि मेरी लिए काफी है कि मैं धुरंधर का हिस्सा बना। फिल्म इतिहास रच रही है और मैं खुश हूं कि मैं इस फिल्म में रहा। न तो मैं और न ही अक्षय जो पूरी सक्सेस का क्रेडिट जाता है वह डायरेक्टर को जाता है वह आदित्य धर हैं। रणवीर की फिल्म ने भारत में 579 करोड़ रुपये की कमाई की है। वर्ल्डवाइड फिल्म ने 745 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।