आदित्य धर की फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है। चौथे हफ्ते के करीब पहुंचने के बावजूद फिल्म लगातार थिएटरों में टिकी हुई है। Sacnilk के अनुमान के मुताबिक, 19वें दिन फिल्म ने करीब 17.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। तीसरे हफ्ते के अंत तक फिल्म की कुल कमाई 95.25 करोड़ रुपये रही थी। वहीं, मंगलवार (23 दिसंबर) की कमाई जोड़ने के बाद इस हफ्ते तक फिल्म का कुल कलेक्शन 129 करोड़ रुपये हो गया है।
19 दिनों में फिल्म की कुल कमाई अब करीब 900 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।
भारत में फिल्म की कमाई 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। वहीं, विदेश में भी फिल्म का प्रदर्शन मजबूत बना हुआ है और यह तेजी से 200 करोड़ रुपये के करीब पहुंच रही है। इस तरह दुनियाभर में फिल्म का कुल कलेक्शन लगभग 897.5 करोड़ रुपये हो गया है। इस शानदार प्रदर्शन के साथ 'धुरंधर' अब अब तक की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में शामिल हो गई है।
यह भी पढ़ें- गैंगस्टर विकास दुबे पर बनी है वेब सीरीज 'UP 77', विवादों में क्यों आ गई?
'अवतार' को टक्कर
फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' को हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार’ से टक्कर मिल रही है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म अपनी बढ़त बनाए रखने में सफल रही है। बता दें कि ‘अवतार 3’ धीरे-धीरे 100 करोड़ रुपये के आंकड़े की ओर बढ़ रही है और ये सिर्फ पहले हफ्ते की कमाई है। इससे पहले रणवीर सिंह की इस फिल्म ने ‘एनिमल’ के कुल कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया था। रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ इस समय करीब 915 करोड़ रुपये के साथ 10वें स्थान पर बनी हुई है।
1000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल!
जैसे-जैसे फिल्म क्रिसमस वीक की ओर बढ़ रही है, एक्सपर्ट्स का मानना है कि ‘धुरंधर’ जल्द ही 1000 करोड़ रुपये का माइलस्टोन हासिल कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह रणवीर सिंह के करियर की पहली फिल्म होगी जो इस क्लब में शामिल होगी। हालांकि, यह भी ध्यान देने वाली बात है कि इस हफ्ते फिल्म की कमाई पिछले हफ्ते के मुकाबले थोड़ी कम रही है।
यह भी पढ़ें- क्रिसमस पर 5 साल में रिलीज हुई 7 फिल्में, 4 फ्लॉप, कार्तिक की फिल्म पर निगाहें
क्रिसमस की छुट्टी से बूस्ट
5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने बिना किसी छुट्टी या लंबे वीकेंड के सहारे, सिर्फ अपने कंटेंट और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के दम पर बड़ी कमाई की है। अब क्रिसमस की छुट्टियों को देखते हुए सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या फिल्म एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ पाएगी। खास बात यह है कि ‘धुरंधर’ लगातार 17 दिनों तक 20 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा की कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन चुकी है। इससे पहले ‘दंगल’ और ‘RRR’ जैसी बड़ी फिल्में भी यह रिकॉर्ड नहीं बना पाई थीं।
