logo

ट्रेंडिंग:

क्रिसमस पर 5 साल में रिलीज हुई 7 फिल्में, 4 फ्लॉप, कार्तिक की फिल्म पर निगाहें

इस बार क्रिसमस पर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' रिलीज हो रही है। आइए जानते हैं क्रिसमस पर फिल्मों का क्या हाल रहा?

movies released christmas

क्रिसमस पर रिलीज हुई ये फिल्में, Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

क्रिसमस की तैयारियां शुरू हो चुकी है। दुनियाभर में 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार सेलिब्रेट किया जाता है। फेस्टिवल सीजन में फिल्मों के रिलीज का सीधा मतलब है कि दर्शक ज्यादा से ज्यादा फिल्म देखने के लिए पहुंचेंगे। इस बार क्रिसमस पर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' रिलीज हो रही है। फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है।

 

फिल्म में कार्तिक और अनन्या की रोमांटिक-कॉमेडी देखने का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के टिकट की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर है। करण और कार्तिक पहली बार किसी प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये है। फिल्म में कार्तिक, अनन्या के साथ जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता मुख्य भूमिका में हैं। इससे पहले कार्तिक और अनन्या साथ में पति, पत्नी और वो में साथ काम कर चुके हैं।

 

यह भी पढ़ें- कौन हैं कृति सेनन के जीजा? छोटी बहन नुपुर इस दिन रचाएंगी शादी

क्रिसमस पर कैसा रहा फिल्मों का बिजनेस?

कार्तिक डेढ़ साल के बाद बड़े पर्दे पर आ रहे हैं। वह आखिरी बार 'चंदू चैंपियन' में नजर आए थे। फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं की थी लेकिन उनके काम की क्रिटिक्स ने खूब तारीफ की थी। आइए जानते हैं क्रिसमस पर रिलीज होने वाली पिछली 5 सालों की फिल्मों का क्या हाल रहा?

 

2024 में क्रिसमस पर वरुण धवन की 'बेबी जॉन' और आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' रिलीज हुई थी। इन दोनों में आमिर की 'सितारे जमीन पर' को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म में आमिर के काम की भी तारीफ हुई थी। जबकि वरुण धवन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी।

 

यह भी पढ़ें- 'धुरंधर' के 'शरारत' गाने में तमन्ना नहीं हुई थीं रिजेक्ट, आ गई सफाई

 

2023 में शाहरुख खान की 'डंकी' रिलीज हुई थी। फिल्म का बजट 120 करोड़ रुपये था और 200 करोड़ का कलेक्शन किया था। 'डंकी' के अलावा प्रभास की 'सालार: पार्ट 1' रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ का बिजनेस किया था। ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही।

 

2022 में रोहित शेट्टी की 'सर्कस' रिलीज हुई थी। रणवीर सिंह की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी। 2021 में रणवीर की '83' रिलीज हुई थी। यह फिल्म भी बुरी तरह से पिटी थी। 2020 को कोविड की वजह से कोई भी सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई थी। 2019 में अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ की 'गुडन्यूज' रिलीज हुई थी। यह फिल्म बिग बॉस पर हिट हुई थी। पिछले 5 साल में 7 फिल्में क्रिसमस पर रिलीज हुई है जिसमें 4 हिट हुई थीअब सबकी निगाहें कार्तिक आर्यन की फिल्म पर है

 

Related Topic:#Kartik Aaryan

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap