logo

ट्रेंडिंग:

कौन हैं कृति सेनन के जीजा? छोटी बहन नुपुर इस दिन रचाएंगी शादी

कृति सेनन की छोटी बहन नुपुर शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। नुपुर अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड स्टेबिन बेन से शादी करेंगी।

nupur and Kriti Sanon

नुपुर और कृति सेनन, Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन के घर में शहनाई बजने वाली है। अभिनेत्री की छोटी बहन नुपुर सेनन अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। नुपुर अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड स्टेबिन बेन से शादी करने वाली हैं। दोनों अगले महीने शादी के बंधन में बंधेंगे। नुपुर की वेडिंग डेट्स सामने आ चुकी है।

 

रिपोर्ट के मुताबिक नुपुर और स्टेबिन 11 जनवरी 2026 को शादी करेंगे। शादी के फंक्शन तीन दिन तक चलेंगे। शादी उदयपुर में होगी। आइए जानते हैं कब से शुरू होंगी शादी की रस्में?

 

यह भी पढ़ें- 'धुरंधर' के 'शरारत' गाने में तमन्ना नहीं हुई थीं रिजेक्ट, आ गई सफाई

नुपुर और स्टेबिन उदयपुर में करेंगे शादी

एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक पहले जो शादी की डेट सामने आई थी वह सही नहीं है। परिवारों ने 11 जनवरी को शादी का दिन तय किया है और ये सेलिब्रेशन तीन दिन तक चलेंगे। शादी उदयपुर में होगी जिसमें बॉलीवुड के लोग शामिल नहीं होंगे। शादी के बाद मुंबई में रिसेप्शन रखा जाएगा जिसमें दोस्त और इंडस्ट्री के लोग शामिल होंगे।

 

नुपुर और स्टेबिन अक्सर हॉलीडे और पार्टीज में साथ नजर आते हैं। नुपुर ने कुछ दिनों पहले जन्मदिन की तस्वीरें शेयर की थी। नुपुर के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर में पुराने दोस्त, परिवार के सदस्य और स्टेबिन नजर आए थे। हालांकि दोनों ने कभी अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल नहीं किया है। दोनों ने हमेशा एक-दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताया है।

 

यह भी पढ़ें- 'कहानी अभी बाकी है', Drishyam 3 का टीजर रिलीज, विजय सलगांवकर का सच क्या है?

 

कौन हैं स्टेबिन बेन?

 

स्टेबिन बेन मशहूर सिंगर हैं। उन्होंने ने कई हिट गाने गाए हैं। 2021 में उनका गाना 'थोड़ा-थोड़ा प्यार हुआ' रिलीज हुआ था। इस गाने से उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली थी। उन्होंने 'मेरा दिल भी कितना पागल है', 'सजदा करूं', 'मेरे महबूब', 'रूला के गया इश्क तेरा', 'अफसोस करोगे' समते कई हिट गाने गाए हैं।

 

वहीं, नुपुर ने अपने करियर की शुरुआत अक्षय कुमार के साथ म्यूजिक एल्बम 'फिलहाल' से की थी। उनका ऐक्टिंग करियर कुछ खास नहीं रहा। इसके अलावा नुपुर अपनी बहन कृति सेनन के साथ बिजनेस भी चलाती हैं।

 

 

 

 

 

Related Topic:#Kriti Sanon

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap