ब्रिटेन के मशहूर सिंगर एड शीरन इस वक्त भारत में हैं। चेन्नई में एआर रहमान के साथ शो करने के बाद वह बेंगलुरु पहुंचे। अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, वह बेंगलुरु की सड़क किनारे माइक और गिटार लेकर गाना गा रहे थे।
ग्रेमी अवॉर्ड सिंगर एड शीरन को सड़क पर गाते देख फैंस इकट्टा होने लगी। भीड़ को देखते हुए वहां पुलिस पहुंच गई और सिंगर को वहां से जाने को कहा। इस वायरल वीडियो में बेंगलुरु पुलिस को सिंगर का माइक हटाते हुए देखा जा सकता है।
पुलिस ने निकाला शीरन का माइक
दरअसल, एड शीरन बेंगलुरु की चर्च स्ट्रीट पर गा रहे थे। पुलिस वहां अचानक से पहुंची और उनका शो बंद कर दिया। बताया गया कि एड शीरन के पास सड़क किनारे कांसर्ट करने की अनुमति नहीं थी। घटना के दौरान रिकॉर्ड किए गए वीडियो में पुलिसकर्मी को शीरन का माइक बंद करते देखा जा सकता है। बता दें कि शीरन अपने मैथमेटिक्स टूर के लिए भारत आए हुए हैं।
रविवार को मदवारा में उनका नाइस ग्राउंड्स में एक कांसर्ट है। अपने भारत दौरे के दौरान शीरन पुणे, शिलांग और दिल्ली एनसीआर में भी शो करेंगे। हालांकि, बेंगलुरू एकमात्र ऐसा शहर है जहां वह लगातार दो दिनों में मंच पर परफोर्मेंस देंगे।
यह भी पढ़ें: अंजना सुखानी को करना पड़ा अनिल को किस, डायरेक्टर निखिल पर निकाली भड़ास
देखें Video
भारतीय फैंस को लेकर क्या बोले शीरन?
भारत में परफॉर्म करने को लेकर अपनी उत्सुकता व्यक्त करते हुए, शीरन ने बताया कि वो हमेशा भारत आने के लिए उत्सुक रहते हैं, क्योंकि भारतीय फैंस ने उनके संगीत को बहुत प्यार दिया है। उन्होंने कहा, 'हर बार जब मैं भारत वापस आता हूं, तो यह और भी रोमांचकारी लगता है। 2014 में, मुझे नहीं पता था कि मेरे म्यूजिक को यहां इतना अच्छा रिएक्शन मिलेगा। 2015 में अपनी यात्रा के बाद ही मुझे एहसास हुआ कि लोग मेरे गानों का कितना पसंद करते हैं।'