बॉलीवुड में किसिंग और इंटीमेट सीन को करने से पहले कलाकारों से सहमति ली जाती है। उनसे पूछा जाता है कि क्या वह इस तरह के सीन्स देने में कंफर्टेबल है। हाल ही में अभिनेत्री अंजना सुखानी ने 'सलाम ए इश्क' निर्देशक निखिल आडवाणी की जमकर आलोचना की। उन्होंने अपने इंटरव्यू में निखिल को 'मीन और हार्ष' बोला है। अभिनेत्री ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
अंजना ने कहा, 'मुझे बिना बताए फिल्म में किसिंग सीन करने को कहा गया। मुझे इसके बारे में आखिरी समय तक नहीं बताया गया। जब मैं सेट पर पहुंच गई तब मुझे बोला है। क्या ये किसी स्टार किड के साथ होता है। मुझे ऐसा नहीं लगता है। मैं उस समय मना करने की स्थिति में नहीं थीं। मैं उस समय बहुत ज्यादा नर्वस थी। मैरे पास कोई नहीं था जिससे इसके बारे में बात कर सकती थी।
ये भी पढ़ें- ताहिरा ने झेला कैंसर का दर्द, बताया माता- पिता ने बंद कर दी थी बात
अंजना ने डायरेक्टर निखिल पर निकालीं भड़ास
'सलाम ए इश्क' अभिनेत्री ने कहा, 'मुझे बस कहा गया कि तुम्हें ये सीन करना है। मैं समझती हूं कि एक एक्टर के तौर पर अगर स्क्रिप्ट की मांग है तो आपको करना पड़ता है। अगर स्क्रिप्ट की डिमांड है किस करना है तो कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन आपको कम से कम एक बार मुझे बताना चाहिए। कम से कम मैं मेंटली तो इस बात के लिए तैयार रहूं। आखिरी में ये भी इंटीमेंसी का ही एक तरीका है, और मुझे लगता है कि ये बात मेरे साथ लंबे समय तक रही'।
उन्होंने आगे कहा, 'मेरे साथ अच्छे तरीके से बर्ताव नहीं किया गया क्योंकि मैं इंडस्ट्री में नई थी। जब उनसे पूछा गया कि आपको उस समय कैसा महसूस हो रहा था। अंजान ने कहा, 'मैं उस समय रोना चाहती थीं क्योंकि मैं मेंटली तैयार नहीं थी। मैं हैरान रह गई थी। मुझे समझ नहीं आ रहा था इस चीज को कैसे संभालू और मेरे पास कोई नहीं था जिसे मैं ये बातें कर सकू'।
ये भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam ने री रिलीज में ओरिजिनल से ज्यादा कमाए, जानें कलेक्शन
अंजना की फिल्मी जर्नी
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने निखिल से इस बारे में कभी बात नहीं की। मुझे लगता था कि कही वह मुझे फिल्म से निकाल ना दें। मुझे आज भी लगता है मेरे साथ गलत हुआ। अंजना ने 2005 में 'हम दम' से डेब्यू किया था। उन्होंने 'सलाम ए इश्क', 'गोलमाल रिटर्न', 'संंडे', 'गुड न्यूज' समेत कई फिल्मों में काम किया। वह ओटीटी सीरीज 'बड़ा काम करेंगे' में नजर आ रही हैं।