logo

ट्रेंडिंग:

Sanam Teri Kasam ने री रिलीज में ओरिजिनल से ज्यादा कमाए, जानें कलेक्शन

9 साल बाद सिनेमाघरों में 'सनम तेरी कसम' री रिलीज हुई है। फिल्म ने 2 दिनों में ओरिजिनल से ज्यादा की कमाई की है।

Sanam Teri Kasam

सनम तेरी कसम (Photo Credit:

साल 2016 में हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म 'सनम तेरी कसम' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये फिल्म सिनेमाघरों पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। हालांकि इस फिल्म को बाद में दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। 9 साल बाद इस फिल्म को सिनेमाघरों में री रिलीज किया गया है। 

 

7 फरवरी को फिल्म सिनेमाघरों में री रिलीज हुई थी। दो दिन में फिल्म ने अपने ओरिजनल से ज्यादा कमाई की है। आइए जानते हैं फिल्म ने 2 दिनों में कितने करोड़ का बिजनेस किया है। 'सनम तेरी कसम' ने री रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 5.14 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने ओरिजनल के ओपनिंग डे के कलेक्शन से तीन गुना ज्यादा कमाई की है।

 

ये भी पढ़ें- ताहिरा ने झेला कैंसर का दर्द, बताया माता- पिता ने बंद कर दी थी बात

 

फिल्म ने ओरिजिनल से की ज्यादा कमाई

 

दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 15 प्रतिशत का उछाल देखने तो मिला। फिल्म ने दूसरे दिन 6.22 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म ने कुल मिलाकर 11.36 करोड़ का बिजनेस किया है। आपको बता दें कि फिल्म ने ओरिजिनल बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 8 करोड़ की कमाई की थी। 

 

फिल्म को पॉपुलैरिटी ओटीटी और टीवी पर देखने के बाद मिली। पिछले कुछ समय में 'लैला मंजनू' और 'तुम्बाड' समेत कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस लिस्ट में अब 'सनम तेरी कसम' का नाम भी शामिल हो गया है जिसने री रिलीज पर ओरिजिनल से ज्यादा कमाई की है।

 

ये भी पढ़ें- सलमान खान ने बताया जेल में कैसे बिताते थे समय? सालों बाद खोला राज

 

फैंस को फिल्म के सीक्वल का इंतजार

 

फिल्म में मावरा और हर्षवर्धन की जबरदस्त केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया। फिल्म की कहानी ही नहीं गानों ने भी फैंस को अपना दीवाना बना दिया था। फिल्म ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है। फैंस इस फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Related Topic:#Entertainment

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap