बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा विवादों में रहे हैं। वह पहली बार अपनी भतीजे अरहान खान के पोडकास्ट 'डब बिरयानी' में नजर आए। पोडकॉस्ट में उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के अनुभवों को शेयर किया है। इस पोडकॉस्ट में उन्होंने अपनी जेल की लाइफ के बारे में बात की।
जब वह लाइफ में मेहनत और अनुशासन की बता करते हैं तो उन्होंने नींद लेना सिर्फ एक बहाना है। उन्होंने कहा, 'मैं थका हूं, नहीं आपको उठना है। इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि मैं कितना भी थका हुआ हूं। मुझे नींद नहीं आती है। मैं जानता हूं कि नींद शरीर के लिए जरूरी है'।
ये भी पढ़ें- क्या 'पाताल लोक 2' में हाथीराम चौधरी ने लिए 20 करोड़, जानें सच्चाई
सलमान जेल में क्या करते थे
सलमान ने बताया, 'मैं पूरे दिन रात में 1 से 2 घंटे सोता हूं और महीने में कभी ऐसा होता है जब मैं सात घंटे की नींद लेता हूं। कभी कभी में शॉट के बीच में 5 से 10 मिनट का ब्रेक लेता हूं और कुर्सी पर बैठकर सो लेता हूं। जिन जगहों पर मेरे पास कुछ करने के लिए नहीं होता है वहां मुझे नींद आती है जैसे कि जब मैं जेल में था तो सोचा था। मैं उसके बारे में कुछ कर नहीं सकता था। जब बात आपके परिवार और काम की आती है तो आप पूरी कोशिश करते हैं। आपको हमेशा अपने दोस्तों, परिवार और काम के लिए मौजूद रहना चाहिए'।
कब जेल गए थे सलमान
ये भी पढ़ें - बॉलीवुड पर किसका कंट्रोल, सोहम शाह ने बताया क्यों पिछड़ी इंडस्ट्री
1998 में सलमान खान ने काले हिरण का शिकार किया था। काले हिरण को मारने की वजह से उन पर कोर्ट में केस चला था। साल 2008 में सलमान को इस मामले में 5 साल की जेल की सचा मिली थी। उन्हें जोधपुर जेल भेजा गया। हालांकि कुछ दिनों बाद उन्हें जमानत मिल गई थी। साल 2019 में जोधपुर कोर्ट ने इस मामले में उन्हें दोबारा जेल भेजा था। कुछ दिनों तक सलमान जेल में रहे थे और बाद में उन्हें इस केस में जमानत मिल गई थी। सलमान ने फिल्म हम साथ-साथ है शूटिंग के समय में काले हिरण का शिकार किया था।