बॉलीवुड के वेटरन अभिनेता गोविंद नामदेव को विलेन के किरदार के लिए जाना जाता हैं। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। उनके काम को दर्शक आज भी पसंद करते हैं। उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया था कि निगेटिव रोल्स की वजह से लोगों को लगने लगा था कि मैं असल जिंदगी मैं ऐसा ही हूं।
उन्होंने 'प्रेम ग्रंथ' में माधुरी और ऋषि कपूर के साथ काम किया था। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि इस फिल्म में मेरे और माधुरी के बीच में रेप सीन था। उसे फिल्माने के दौरान मुझे काफी डर लग रहा था लेकिन माधुरी ने मुझे सहज महसूस करवाया था।
ये भी पढ़ें - वेदों से जुड़ा सवाल सुन ममता करने लगीं मंत्रोंच्चारण, यूजर्स ने ली मौज
माधुरी संग रेप सीन को लेकर डर थे गोविंद
गोविंद से पूछा गया कि क्या इस सीन को करने के दौरान आप नर्वस थे। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं इस मामले में माधुरी का फैन हो गया हूं। अगर कोई नया एक्टर जो नवर्स है उसे हाई लेवल एक्टर से 100 प्रतिशत सहयोग मिलता है जो कि आमतौर पर नहीं होता है। अभिनेत्रियों का अपना एक औरा होता है लेकिन उस दौरान उन्होंने बहुत सहयोग किया। उनके उस एटीट्यूड की वजह से मैं बहुत कंफर्टेबल हो गया था। हमने ये सीन सबसे आखिरी में शूट किया था। मैंने शूटिंग से पहले उनसे हाथ जोड़कर माफी मांगी थी और कहा कि मुझे ये करना पड़ रहा है। उन्होंने मुझे बहुत सहज महसूस करवाया। मैं डर रहा था कि कही कुछ ऊंच नीच ना हो जाए।
ये भी पढ़ें- 'जानबूझकर क्रिएट किया ड्रामा', अशनीर ग्रोवर ने सलमान से फिर लिया पंगा
1996 में 'प्रेम ग्रंथ' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन राजीव कपूर ने किया था। फिल्म में इस सीन की काफी आलोचना हुई थी। क्रिटिक्स का कहना था कि इस सीन को सेंसटिविटी के साथ नहीं दिखाया गया है। इसी इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि ऋषि कपूर से ज्यादा समझदार उनके बेटा रणबीर कपूर है। उनके संस्कारों में ये चीजें देखती हैं जो आजकल के स्टार किड्स में बहुत कम है।