गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरों ने हर किसी को हैरान कर दिया है। शादी के 37 साल बाद कपल ने अलग होने का फैसला किया है। अभी तक इस खबर पर कपल ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है। उनसे जब तलाक को लेकर कोई सवाल पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, 'अभी तो सिर्फ बिजनेस की बात चल रही है, मैं तो फिलहाल अपनी फिल्म की तैयारी कर रहा हूं'। वह तलाक की खबरों से बचते हुए नजर आए। 

 

उनके मैनेजर शशि सिन्हा ने कहा, 'परिवार के कुछ सदस्यों के बयानों की वजह से कपल के बीच में कुछ चीजों को लेकर मनमुटाव है लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है'। गोविंदा अपनी नई फिल्म शुरू करने की प्रक्रिया में हैं, जिसके लिए कलाकार हमारे ऑफिस आ रहे हैं। हम इसे सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।'

 

 

ये भी पढ़ें- नीलम के प्यार में गोविंदा ने तोड़ी थी सुनीता से सगाई, फिर यूं बनी बात

 

अलग घर में रहते हैं गोविंदा और सुनीता

 

पिछले महीने हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में सुनीता ने कहा था कि हमारे पास दो घर है। हमारे बंगले के बगल में एक फ्लैट है। उस फ्लैट में मेरा मंदिर और अपने बच्चों के साथ रहती हूं। गोविंदा मुझसे अलग रहता है उसे पसंद है 10 लोगों के साथ बैठना और बातचीत करना। वहीं, मैं, मेरा बेटा और मेरी बेटी साथ में रहते हैं लेकिन हम बहुत कमा बात करते हैं क्योंकि मुझे लगता है कि क्यों आप अपनी एनर्जी इन चीजों में बर्बाद करनी है।

 

इससे पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि पहले उसके पास इतना काम था कि अफेयर करने का टाइम ही नहीं थी। मुझे अब चिंता है। घर पर खाली बैठा रहता है। 60 साल का हो गया मुझे लगता है अब ना उसका अफेयर हो जाए। वो क्या है ना साठ में सठिया जाते हैं लोग।

 

ये भी पढ़ें- क्या गोविंदा-सुनीता का हो रहा है तलाक? भांजे कृष्णा ने तोड़ी चुप्पी

 

गोविंदा के भांजे ने तलाक पर तोड़ी चुप्पी

 

वहीं, गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक ने तलाक की खबरों को बेबुनियाद बताया है। अभिनेता के दूसरे भांजे विनय आनंद ने तलाक की खबर पर रिएक्ट करते हुए कहा कि अभी तक इस बारे में परिवार के किसी सदस्य से कोई बात नहीं हुई है। दानों ने इतने बड़े है कि अपने फैसले लें सकते है। बाकि फिलहाल ऐसा कुछ होगा, ऐसा लगता तो नहीं।