गोविंदा और सुनीता बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते हैं। शादी के 37 साल बाद दोनों के तलाक की खबरें सुर्खियों में छाई हुई है। इस खबर को सुनने के बाद फैंस हैरान हो गए। हालांकि तलाक की खबरों पर गोविंदा और सुनीता ने कोई रिएक्शन दिया है। अब इस खबर पर गोविंदा के भांजे और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने अपना चुप्पी तोड़ी है।
कृष्णा अभिषेक ने इन खबर को महज अफवाह बताया है। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'ये हो ही नहीं सकता, उन दोनों का तलाक नहीं हो रहा है'। पिछले कुछ इंटरव्यू में गोविंदा की पत्नी सुनीता ने अपनी शादी के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया था कि मैं और गोविंदा पिछले 12 साल से अलग-अलग घर में रहते हैं।
ये भी पढ़ें- प्रीति ने केरल कांग्रेस पर कसा तंज, दिया 18 Cr के कर्ज माफी पर जवाब
वैलेंटाइन डे पर भी बेटे संग दिखी थीं सुनीता
वैलेंटाइन डे के मौके पर भी सुनीता अपने बेटे के साथ यशवर्धन के साथ नजर आई थी। उन्होंने बेटे के संग जमकर पोज दिया था। जब पैप्स ने सुनीता से पूछा था कि सर कहां है। इसके जवाब में सुनीता ने कहा था, सर अपने वैलेंटाइन के साथ है। गड़बड़ मत समझना। वो अपने काम से बहुत प्यार करते हैं ना तो काम उनका वैलेंटाइन है।
दरअसल गोविंदा की पत्नी ने कहा था गोविंदा को बात करना बहुत ज्यादा पसंद है। उसके साथ हमेशा 10 लोग आपको बात करते हुए नजर आएंगे। वहीं, मैं और मेरे दोनों बच्चे एक घर में रहते हैं जहां हम तीनों को ही ज्यादा बात करना पसंद नहीं है। मुझे लगता है कि बात करने से आपका समय बहुत ज्यादा बर्बाद होता है। सुनीता के अन्य बयानों को भी दोनों के तलाक से जोड़ा जा रहा है।
तलाक की खबरें है अफवाह
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में परिवार के करीबी सूत्र ने बताया था कि सुनीता ने कुछ महीनों पहले गोविंदा को सेपरेशन का नोटिस भेजा था लेकिन तब कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। इस मामले में गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने कहा कि परिवार के कुछ लोगों के बयान की वजह से कपल के बीच में कुछ इश्यूज हो गए थे लेकिन इससे ज्यादा कुछ नहीं है। अभी वह फिल्म के प्रोसेस में बिजी है। गोविंदा और सुनीता ने 11 मार्च 1987 को शादी की थी। कपल के दो बच्चे यशवर्धन और टीना अहूजा है।