बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में केरल ईकाई के कांग्रेस ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रीति ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट बीजेपी को दे दिया होगा जिसके बदले में न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैक से 18 करोड़ रुपये का बैंक कर्ज माफ करवा लिया है। अब इस पर खबर पर प्रीति ने अपने रिएक्शन दिया है।
प्रीति ने इसके जवाब में कहा कि वह अपना सोशल मीडिया अकाउंट खुद ही चल रहा है और इस तरह की फर्जी खबर फैलाने के लिए कांग्रेसी की जमकर आलोचना की है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'नहीं, मैं अपना अकाउंट खुद चलाती हूं और इस तरह की फर्जी खबर को बढ़ावा देने के लिए आपको शर्म आनी चाहिए। मैं इस बात से हैरान होगी कि राजनीतिक पार्टी के लोग इस तरह की फेंक खबरों को फैला रहे हैं'।
ये भी पढ़ें- 'इंडस्ट्री में फिजिक की वजह से हुए ऑब्जेक्टिफाई', जॉन ने किया एक्सेप्ट
प्रीति जिंटा ने दिया पाई पाई का हिसाब
प्रीति ने आगे कहा, 'मेरे नाम, फोटो का इस्तेमाल कर इस तरह की बात कर रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता देती हूं कि कर्ज लिया गया था लेकिन उसे 10 साल पहले ही चुका दिया गया। उम्मीद करती हूं भविष्य में आपको इस तरह की गलतफहमी नहीं होगी'।
क्या है मामला
न्यू इंडिया को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर भष्ट्राचार के आरोप लगे थे। इसके बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसके संचालन पर रोक लगा दी। इस बीच खबर आई की बैंक की तरफ से प्रीति जिंटा के 18 करोड़ रुपये का लोन माफ कर दिया है।
प्रीति हाल ही में महाकुंभ में पहुंची थीं। उन्होंने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि सभी रास्ते महाकुंभ की और जाते हैं, सत्यम, शिवम, सुंदरम। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रीति सनी देओल के साथ 'लाहौर 1947' में नजर आएंगी। इस फिल्म से वह बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी।