बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम बॉलीवुड इंडस्ट्री में पिछले दो दशकों से काम कर रहे हैं। उन्होंने अपने काम से लोगों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई है। 'जिस्म' से 'दोस्ताना' तक, उनका करियर काफी उतार -चढ़ाव भरा रहा। उनकी एक्टिंग से ज्यादा लोग उनके शानदार फिजिक और 8 पैक एब्स को देखना पसंद करते हैं।
'पठान' एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'द डिप्लोमैट' के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में उन्होंने 'द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया' से खास बातचीत की। उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि लोग सिर्फ उन्हें अच्छी बॉडी के लिए देखने आते हैं?
ये भी पढ़ें-आमिर खान ने 20 साल से नहीं ली फिल्मों में फीस, फिर कैसे कमाते हैं पैसे
जॉन को किया गया 'ऑब्जेक्टिफाई'
जॉन ने जवाब देते हुए कहा, 'हां, मुझे ऐसा एहसास हुआ है। यहां तक कि मुझसे किसी ने कहा था महिलाएं सिर्फ तुम्हारी बॉडी देखने के लिए आती हैं। हालांकि मुझे ये बात बुरी नहीं लगी। मैंने इसे एक तारीफ की तरह समझा था। मुझे ये सुनकर अच्छा लगा लेकिन हम सब इस जंग में है कि जहां एक -दूसरे से बेहतर परफॉर्म करना है। मैं ऐसा सोचता हूं कि सही तरीके के सिनेमा के लिए सही स्क्रिप्ट होनी चाहिए।' उन्होंने इस बात का उदाहरण देते हुए अपनी फिल्म 'मदरास कैफे', 'काबुल एक्सप्रेस', 'टैक्सी नंबर 9211' और 'नो स्मोकिंग' के बारे में बात की।
उन्होंने कहा कि अगर मैं प्रोड्यूस कर रहा हूं तो मैं फिल्म की कहानी पर ध्यान दूंगा। अगर फिल्म की कहानी सही से लिखी है तो सब डायरेक्टर के हाथ में होता है वह सीन को कैसे दिखा रहा है। पहले की फिल्मों में
फिजिक मायने रखता था लेकिन आज के समय में ऐसा नहीं है।
ये भी पढ़ें- कौन हैं 'छावा' के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर, लगातार दी हिट फिल्में
आज के समय में ज्यादातर लोग अच्छा कॉन्टेंट देखना चाहते हैं और उसकी इज्जत भी करते हैं। जॉन अपनी अपकमिंग फिल्म 'द डिप्लोमैट' में भारतीय डिप्लोमैट जेपी सिंह का किरदार निभा रहे हैं। ये फिल्म 7 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होंगी।