बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री के चर्चित रैपर यो यो हनी सिंह एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। दिल्ली में आयोजित ‘नानकू एंड करण’ के एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान मंच से दिया गया उनका बयान अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ठंड को लेकर की गई इस टिप्पणी को कई लोगों ने अश्लील और आपत्तिजनक बताया, जिसके बाद हनी सिंह को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। मामला इतना बढ़ गया कि सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ नाराजगी देखने को मिली और उनसे माफी की मांग होने लगी।

 

विवाद गहराने के बाद अब यो यो हनी सिंह ने सार्वजनिक रूप से इस बयान पर खेद जताया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर अपनी सफाई दी और कहा कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को आहत करने का नहीं था। हनी सिंह का कहना है कि वह युवाओं को सुरक्षित यौन संबंधों के प्रति जागरूक करना चाहते थे लेकिन भाषा और प्रस्तुति में हुई चूक की वजह से उनका संदेश गलत तरीके से सामने आ गया।

 

यह भी पढ़ें- Ek Din में आमिर के बेटे जुनैद करेंगे साई पल्लवी संग रोमांस, कब रिलीज होगी फिल्म?

वीडियो में हनी सिंह ने क्या कहा?

हनी सिंह ने मंगलवार रात इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा, 'मैं आप सबसे कुछ बात करने आया हूं अभी। सुबह से मेरा वीडियो इंस्टाग्राम पर बहुत वायरल किया जा रहा है एडिट करके, जो काफी लोगों को काफी आपत्तिजनक लग रहा है। मैं आपको उसकी पूरी कहानी बताना चाहता हूं। मैं नानकू और करण के शो पर सिर्फ एक गेस्ट था।'

हनी सिंह ने बताई सच्चाई

हनी सिंह ने वीडियो में कहा, 'इस शो पर जाने से दो दिन पहले ही मेरा गायनेकोलॉजिस्ट और सेक्सोलॉजिस्ट के साथ मेरा लंच था। तो उनके साथ मेरा जिक्र चल रहा था और उन्होंने मुझे बताया कि आजकल जो युवा पीढ़ी है, वो सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज से बहुत पीड़ित है। ये चीज बहुत ज्यादा चल रही है और बहुत लोग अनसेफ सेक्स कर रहे हैं। मैं जब इस शो पर गया और मैंने जेन-जी ऑडियंस देखी तो मेरी सोच थी कि मैं जेन-जी को उन्हीं की भाषा में एक मैसेज दे जाऊं कि आप अनप्रोटेक्टिव सेक्स ना करें और कंडोम का इस्तेमाल करें।'

 

यह भी पढ़ें- 'इतनी ठंडी में तो...', वायरल हो गई रैपर हनी सिंह की 'गंदी बात'

एडिट करके लोग वायरल कर रहे वीडियो

हनी सिंह ने अपनी सफाई में कहा, 'लेकिन मैंने सोचा कि मैं ओटीटी की भाषा में, जिस तरह की ओटीटी और फिल्में जेन-जी देख रहा है, उस भाषा में बात करूंगा तो इनको ज्यादा समझ में आएगा लेकिन वह भाषा कईयों को बहुत बुरी लगी। मैं आप सभी से माफी मांगता हूं, जिनको मेरी वह भाषा बुरी लगी। मेरा किसी को ठेस पहुंचाने का कोई मकसद नहीं था। इंसान एक गलतियों का पुतला है और मैं कोशिश करूंगा कि आज के बाद ऐसी गलती दोबारा ना हो। मैं अपनी जुबान पर नियंत्रण रखूंगा जब मैं किसी को कोई बात बोलूंगा और किसको बोलूंगा, किस तरह बोलूंगा और मुझे इस चीज का ख्याल रहेगा कि ये बात एडिट होकर गलत तरीके से भी वायरल की जा सकती है। बहरहाल, आपसे माफी।'

हनी सिंह ने कॉन्सर्ट में क्या कहा था?

14 जनवरी को हनी नानकू और करुण के दिल्ली कॉन्सर्ट में पहुंचे थे। कॉन्सर्ट में वह बोले कि दिल्ली में इतनी ठंड है ऐसे में कार में ... करने में मजा आता है।